फिरोजाबाद

संभल में खुदाई के मुद्दे पर अखिलेश यादव ने बीजेपी को घेरा, फिरोजाबाद को लेकर क्या कह गए पूर्व सीएम? 

समाजवादी पार्टी के नेता और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने संभल में मस्जिदों के सर्वे और खुदाई के मुद्दे पर भारतीय जनता पार्टी पर तीखा हमला बोला। आइए आपको बताते हैं क्या है पूरा माजरा।

2 min read

अखिलेश यादव ने संभल में खुदाई के मुद्दे को लेकर बीजेपी पर निशाना साधते हुए इसे समाज को बांटने की राजनीति करार दिया। उन्होंने बीजेपी पर किसानों और आम जनता के वास्तविक मुद्दों से ध्यान भटकाने का आरोप लगाया और कहा कि खुदाई जैसे प्रयास भारत के सामाजिक सौहार्द को चोट पहुंचाने वाले हैं।

फिरोजाबाद का उदाहरण देकर बीजेपी पर निशाना

अखिलेश यादव ने टिप्पणी करते हुए कहा कि अगर फिरोजाबाद में खुदाई की जाए तो कुछ अवशेष वहां भी मिल सकते हैं। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि बीजेपी नेता अपने घरों में खुदाई करवाएं तो वहां से भी कुछ खास निकल सकता है। अखिलेश ने कहा कि खुदाई करने से कोई समाधान नहीं निकलेगा बल्कि यह समाज के सौहार्द को नुकसान पहुंचाने वाला कदम है।

ईडी पर क्या बोले अखिलेश

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को ईडी की जांच में फंसाने के प्रयास पर उन्होंने कहा कि चुनाव नजदीक आते ही ईडी सक्रिय हो जाती है। आपको बता दें कि अखिलेश यादव फिरोजाबाद में श्रीमद् भागवत कथा में शामिल होने पहुंचे थे जहां उन्होंने समाजवादी पार्टी के पूर्व विधायक राजू यादव के साथ समय बिताया।

संसद में धक्का-मुक्की पर की टिप्पणी

संसद में धक्का-मुक्की की घटना पर अखिलेश ने कहा कि सभापति को सभी दलों के नेताओं से बातचीत करनी चाहिए थी। उन्होंने बीजेपी सांसदों पर निशाना साधते हुए कहा कि फर्रुखाबाद के एक विधायक, जो चुनाव तो जीते नहीं हैं, केवल सर्टिफिकेट वाले सांसद हैं। अखिलेश ने व्यंग्य करते हुए कहा कि अगर वह बीमार हैं, तो वह उनके इलाज का मुफ्त इंतजाम करा देंगे।

आंबेडकर के मुद्दे पर माफी की मांग

अखिलेश यादव ने संविधान निर्माता बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर का मुद्दा उठाया और कहा कि बीजेपी को पूरे देश से माफी मांगनी चाहिए। उन्होंने कहा कि आंबेडकर ने हमें संविधान दिया और बीजेपी नेताओं द्वारा उनकी विरासत का अपमान किया जा रहा है।

खुदाई सौहार्द को नुकसान पहुंचाने वाला कदम: अखिलेश

अखिलेश यादव ने कहा कि खुदाई करना समाधान का रास्ता नहीं है। यह केवल समाज में वैमनस्यता बढ़ाने का काम करेगा। उन्होंने बीजेपी पर किसानों के मुद्दे से ध्यान भटकाने का आरोप लगाया। अखिलेश ने सवाल उठाया कि किसानों की आय दोगुनी करने का वादा करने वाली बीजेपी आज उनकी परेशानियों पर चुप क्यों है। किसानों को जरूरी खाद और फसल की उचित कीमत नहीं मिल रही, और सरकार इस पर कोई कदम नहीं उठा रही।

Updated on:
22 Dec 2024 08:04 pm
Published on:
22 Dec 2024 07:45 pm
Also Read
View All

अगली खबर