Child Murder Case Firozabad : फिरोजाबाद जिले से दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जहां गर्मी की छुट्टियों में ननिहाल आई 8 वर्षीय बच्ची की गला दबाकर हत्या कर दी गई। आरोपी ने शव को बोरे में भरकर ईंटों के चट्टे के पीछे छिपा दिया। पुलिस ने आरोपी समेत चार लोगों को हिरासत में लिया है।
Child Murder Case Firozabad Shocking News : फिरोजाबाद जनपद के नारखी थाना क्षेत्र से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जिसने पूरे इलाके को सन्न कर दिया है। आठ वर्षीय मासूम बच्ची की गला दबाकर हत्या कर दी गई और उसका शव घर के अंदर ही बोरे में बंद करके ईंटों के चट्टे के पीछे छिपा दिया गया। पुलिस ने मुख्य आरोपी कौशल समेत चार लोगों को हिरासत में लिया है। हैरानी की बात यह है कि मुख्य आरोपी कौशल दो महीने पहले ही चोरी के एक मामले में जेल से छूटकर आया था।
मृत बच्ची हाथरस जिले के थाना हाथरस जंक्शन क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली थी और गर्मी की छुट्टियों में अपने ननिहाल, नारखी क्षेत्र, आई थी। मंगलवार शाम सात बजे के करीब वह घर के बाहर खेल रही थी, तभी अचानक लापता हो गई। काफी खोजबीन के बाद जब बच्ची का कुछ पता नहीं चला तो परिजनों ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई।
पुलिस ने जब जांच शुरू की तो बच्ची के परिजनों ने बताया कि एक युवक ने उससे चाऊमीन मंगाने को कहा था। पुलिस ने ठेले वाले से पूछताछ की तो उसने बताया कि बच्ची 100 रुपये लेकर चाऊमीन लेने आई थी। इसके आधार पर पुलिस ने युवक कौशल को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की। पूछताछ में कौशल ने अपना गुनाह कबूल कर लिया। उसने पुलिस को बताया कि उसने बच्ची की गला दबाकर हत्या कर दी और शव को बोरे में भरकर अपने घर में छिपा दिया।
कौशल की निशानदेही पर जब पुलिस उसके घर पहुंची और ताला तोड़ा, तो दो कमरे के मकान में एक कमरे की दीवार के सहारे ईंटों का चट्टा लगा हुआ मिला। जब ईंटों को हटाया गया तो उनके पीछे एक बोरा बरामद हुआ, जिसमें बच्ची का शव था। यह दृश्य देख पुलिसकर्मी और मौजूद लोग सन्न रह गए।
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। परिजन और पुलिस दोनों ही दुष्कर्म की आशंका जता रहे हैं, हालांकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट से ही इसकी पुष्टि हो पाएगी। पुलिस ने आरोपी कौशल के परिवार के अन्य तीन सदस्यों को भी हिरासत में लिया है और पूछताछ जारी है।
जानकारी के अनुसार, आरोपी कौशल करीब तीन महीने पहले चोरी के एक मामले में गिरफ्तार हुआ था और दो महीने पहले ही जेल से जमानत पर रिहा हुआ था। पुलिस ने यह भी बताया कि कौशल नशे का आदी है और आए दिन मोहल्ले में उपद्रव करता रहता था।
एसएसपी सौरभ दीक्षित ने मामले को गंभीरता से लेते हुए तीन पुलिस टीमों का गठन किया है। टीमें विभिन्न पहलुओं पर जांच कर रही हैं, ताकि यह पता लगाया जा सके कि घटना में और कौन-कौन शामिल था और दुष्कर्म की पुष्टि हो सके।
घटना की जानकारी जब हाथरस में बच्ची के घरवालों को हुई, तो पूरे परिवार में कोहराम मच गया। परिजन तुरंत ननिहाल के लिए रवाना हो गए। गांव में मातम पसरा हुआ है और लोग इस घिनौने अपराध को लेकर गुस्से में हैं।