6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Domestic Violence Case: शराबी पति की दरिंदगी, पत्नी को मारने से पहले मासूम बकरियों की ली जान

Drunken Rage in Lucknow: लखनऊ के मोहनलालगंज में एक सनकी शराबी पति ने पहले तीन बकरियों को काट डाला और फिर पत्नी की हत्या का प्रयास किया। पीड़िता किसी तरह जान बचाकर एसीपी कार्यालय पहुंची और पुलिस से मदद की गुहार लगाई। पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।

3 min read
Google source verification

लखनऊ

image

Ritesh Singh

Jun 19, 2025

पत्नी की हत्या की कोशिश से पहले तीन बकरियों को काट डाला फोटो सोर्स : Social Media
Play video

पत्नी की हत्या की कोशिश से पहले तीन बकरियों को काट डाला फोटो सोर्स : Social Media

Domestic Violence Lucknow: घरेलू हिंसा की एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। मोहनलालगंज क्षेत्र के कल्ली पश्चिम घाघ गांव में शराब के नशे में धुत एक व्यक्ति ने पहले अपने घर में बंधी तीन बकरियों को काट डाला और फिर अपनी पत्नी की हत्या का प्रयास किया। पीड़िता किसी तरह जान बचाकर थाने पहुंची, जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और फरार आरोपी की तलाश जारी है।

यह भी पढ़े : लिव-इन का अंत सड़क पर, प्रेमी ने प्रेमिका को घसीटते हुए ले गया थाने

शराब का आदी है आरोपी

घटना के संबंध में जानकारी देते हुए पुलिस अधिकारियों ने बताया कि पीड़िता अफजरून निशा पत्नी अकरम अपने परिवार के साथ गांव में रहती है। अफजरून ने पुलिस को बताया कि उसका पति अकरम लंबे समय से शराब पीने का आदी है। नशे में वह अक्सर मारपीट करता है और जान से मारने की धमकी देता है।

यह भी पढ़े : शिक्षक बनने का सपना अधूरा! यूपी के 1000 से अधिक प्रशिक्षण संस्थानों पर गिरा गाज

मौत के मंजर से भागी पत्नी

मंगलवार को अकरम शराब के नशे में घर आया और बिना किसी बात के झगड़ा करने लगा। इस दौरान उसने रसोई से छूरी निकालकर अफजरून पर हमला कर दिया। जान पर आई बात को समझते हुए अफजरून किसी तरह भागकर घर से बाहर निकली। उसके पीछे-पीछे अकरम ने दौड़ाया लेकिन वह जान बचाते हुए मोहनलालगंज एसीपी कार्यालय पहुंचने में सफल रही।

बकरियों को बनाया गुस्से का निशाना

पत्नी के भागने से बौखलाए अकरम ने घर में बंधी तीन बकरियों को छूरी से काट डाला। घटना के बाद मोहल्ले में हड़कंप मच गया। आसपास के लोग कुछ समझ पाते, उससे पहले ही अकरम मौके से फरार हो गया।

यह भी पढ़े : बूंदों की दस्तक! अगले 48 घंटे में मानसून सक्रिय,होगी झमाझम बारिश

पुलिस से मदद की गुहार

एसीपी कार्यालय पहुंचकर अफजरून ने पूरी घटना बताई और सुरक्षा की गुहार लगाई। पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए उसके बयान के आधार पर पति अकरम के खिलाफ हत्या के प्रयास, पशु क्रूरता और घरेलू हिंसा की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। इंस्पेक्टर मोहनलालगंज का कहना है कि आरोपी शराब के नशे में इस हद तक हिंसक हो जाता है कि वह इंसान और जानवर में फर्क नहीं कर पाता।

यह भी पढ़े : हवा में मौत का खौफ! गोवा से लखनऊ फ्लाइट में टर्बुलेंस का तांडव, रो पड़े यात्री – बोले: अब नहीं बचेंगे!

गांव में डर का माहौल

घटना के बाद से गांव में दहशत का माहौल है। मोहल्ले के लोगों का कहना है कि अकरम पहले भी कई बार पत्नी के साथ मारपीट कर चुका है, लेकिन इस बार उसने जो किया वह बर्बरता की सारी हदें पार कर गया। ग्रामीणों ने पुलिस से मांग की है कि आरोपी को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर सख्त से सख्त सजा दी जाए।

यह भी पढ़े : मानसून अलर्ट: कहां गिरेगी बिजली, कहां होगी ओलावृष्टि,मानसून की दस्तक, मौसम विभाग अलर्ट

महिला सुरक्षा को लेकर सवाल

महिला संगठन की राष्ट्रीय अध्यक्ष नीरा वर्षा ने कहा कि यह घटना महिला सुरक्षा पर एक बार फिर सवाल खड़े करती है। एक ओर सरकारें महिला सशक्तिकरण की बात करती हैं, वहीं दूसरी ओर महिलाएं अपने ही घरों में सुरक्षित नहीं हैं। अफजरून की तरह न जाने कितनी महिलाएं हैं जो घरेलू हिंसा का शिकार हो रही हैं लेकिन आवाज उठाने से डरती हैं। वही दूसरी तरफ लोक जनशक्ति पार्टी की महिला प्रकोष्ठ की राष्ट्रीय अध्यक्ष कमला कुमारी ने कहा कि इस तरह की घटनाएं केवल कानून व्यवस्था की विफलता नहीं, बल्कि सामाजिक चेतना की भी कमी को दर्शाती हैं। जब तक समाज इन घटनाओं के खिलाफ आवाज नहीं उठाएगा और पीड़ितों को सहयोग नहीं देगा, तब तक ऐसी घटनाएं रुकने वाली नहीं हैं।

प्रशासन की प्रतिक्रिया

पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मामले को गंभीरता से लिया गया है। पीड़िता की सुरक्षा सुनिश्चित की गई है और आरोपी की गिरफ्तारी के लिए टीमें गठित कर दी गई हैं। जल्द ही आरोपी को पकड़कर सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़े : यूपी में मानसून की दस्तक से तबाही, बारिश-बिजली गिरने से 48 घंटे में 41 मौतें

पशु क्रूरता पर भी मामला

अकरम की क्रूरता सिर्फ इंसानों तक सीमित नहीं रही। उसने अपनी पत्नी को नुकसान पहुंचाने के साथ-साथ तीन बकरियों की निर्मम हत्या कर दी। पशु संरक्षण अधिनियम के तहत भी आरोपी पर केस दर्ज किया गया है।