6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मानसून अलर्ट: कहां गिरेगी बिजली, कहां होगी ओलावृष्टि,मानसून की दस्तक, मौसम विभाग अलर्ट

Monsoon 2025: लंबे इंतजार के बाद आखिरकार मानसून ने दस्तक दे दी है। लखनऊ, बाराबंकी, हरदोई और सीतापुर समेत कई जिलों में बादलों की गड़गड़ाहट के साथ बारिश का सिलसिला शुरू हो चुका है। मौसम विभाग के अनुसार 18 जून से प्रदेशभर में मानसून सक्रिय रहेगा, जिससे भीषण गर्मी से राहत मिलेगी।

3 min read
Google source verification

लखनऊ

image

Ritesh Singh

Jun 17, 2025

मानसून की दस्तक: बारिश से मिली गर्मी से राहत, 18 जून को पूरे प्रदेश में पहुंचेगा मानसून फोटो सोर्स : Patrika

मानसून की दस्तक: बारिश से मिली गर्मी से राहत, 18 जून को पूरे प्रदेश में पहुंचेगा मानसून फोटो सोर्स : Patrika

Monsoon Arrives in UP: उत्तर प्रदेश के कई जिलों लखनऊ, बाराबंकी, हरदोई और सीतापुर में मानसून की पहली आहट मिल गई है। रविवार को आसमान में बादलों की हल्की परत और कुछ जगहों पर बूंदाबांदी ने यह संकेत दे दिया कि अब गर्मी से राहत का समय आ गया है। भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने स्पष्ट किया है कि 18 जून को दक्षिण-पश्चिम मानसून यूपी में आधिकारिक तौर पर प्रवेश करेगा। इससे पहले ही उत्तर और पश्चिमी यूपी के कई जिलों में आंधी, बूंदाबांदी और तापमान में गिरावट दर्ज की गई है।

यह भी पढ़े : अब छाएंगे बादल, चलेगी पुरवाई – तैयार रहें मौसम के नए तेवरों के लिए, 15 जून से बारिश का नया दौर

इस बदलाव से किसानों, छात्रों, मजदूरों और आम नागरिकों को बड़ी राहत मिली है, जो बीते हफ्तों से चिलचिलाती धूप और उमस से परेशान थे। मौसम विभाग ने आगामी दिनों के लिए कई जिलों में बिजली गिरने, तेज हवाओं और कुछ क्षेत्रों में ओलावृष्टि की चेतावनी भी दी है।

अब तक की गर्मी का हाल

पिछले तीन हफ्तों से उत्तर प्रदेश लू की चपेट में था। दिन का तापमान 42 से 45 डिग्री सेल्सियस के बीच बना हुआ था। लखनऊ, बाराबंकी, सीतापुर, प्रयागराज और वाराणसी जैसे जिलों में हीटवेव की चेतावनी जारी की गई थी। वातावरण में नमी की कमी और गर्म हवाओं के चलते लोगों का घर से बाहर निकलना मुश्किल हो गया था। किसानों की फसलें सूखने लगी थी और जल स्रोतों में भी गिरावट दर्ज की गई थी। अस्पतालों में हीट स्ट्रोक और डिहाइड्रेशन के केस भी बढ़े थे।

यह भी पढ़े : गर्मी से त्रस्त लखनऊ को मिली राहत: मानसून की पहली जोरदार बारिश ने बदला मौसम का मिज़ाज

अब राहत का दौर

अब राहत की शुरुआत हो चुकी है। रविवार को कई जिलों में 3-5 डिग्री की गिरावट दर्ज की गई। सुबह-शाम हल्की ठंडी हवा और बादलों ने मौसम को सुहावना बना दिया। IMD के अनुसार मंगलवार (18 जून) को प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। लखनऊ, बाराबंकी, हरदोई, सीतापुर, गोरखपुर, अयोध्या और प्रयागराज जिलों में तेज हवाओं और गरज के साथ बारिश की संभावना जताई गई है।

यह भी पढ़े : 17 जून से भीषण गर्मी और लू से मिलेगी राहत, मौसम विभाग आया नया अपडेट

अलर्ट: कहां-कहां है खतरा

  • मौसम विभाग ने अगले 48 घंटों के लिए निम्न जिलों में अलर्ट जारी किया है:
  • ओलावृष्टि की चेतावनी: सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत
  • वज्रपात अलर्ट: मेरठ, बिजनौर, मुरादाबाद, अमरोहा
  • बिजली गिरने का अलर्ट: लखनऊ, चित्रकूट, बांदा
  • तेज़ हवाएं और बारिश: झांसी, ललितपुर, गोंडा, बलरामपुर, फैजाबाद
  • नागरिकों को सतर्क रहने और बाहर न निकलने की सलाह दी गई है, खासकर दोपहर और शाम के समय।

किसानों के लिए बड़ी खबर

मानसून का यह आगमन खासकर किसानों के लिए बेहद शुभ है। खरीफ फसल,जैसे धान, मक्का, बाजरा, अरहर आदि की बुआई का समय आ गया है। बीते हफ्तों में बारिश न होने के कारण किसान चिंतित थे, लेकिन अब उम्मीद जगी है। कृषि विभाग के अधिकारियों ने बताया कि मिट्टी में नमी बढ़ेगी जिससे बुआई संभव होगी। कम सिंचाई की जरूरत होगी, जिससे डीजल और बिजली की बचत होगी। कीट-पतंगों का प्रकोप घटेगा, क्योंकि बारिश से कीट बह जाते हैं।

यह भी पढ़े : आकाशीय बिजली बनी काल: एक ही दिन में 25 मौतें

राहत

  • तापमान में गिरावट
  • एयर क्वालिटी इंडेक्स में सुधार
  • शरीर में ऊर्जा और एक्टिव नेस

चुनौतियाँ

  • जलभराव की समस्या
  • ट्रैफिक जाम
  • बिजली ट्रिपिंग
  • बीमारियां जैसे मलेरिया, डेंगू, टाइफाइड

नगर निगम और जिला प्रशासन को जल निकासी और साफ-सफाई के निर्देश दिए गए हैं। जगह-जगह पर पंप लगाए जा रहे हैं ताकि जलभराव न हो।

स्वास्थ्य विभाग की एडवाइजरी

बारिश के मौसम में वायरल और मच्छर जनित बीमारियां तेजी से फैलती हैं। स्वास्थ्य विभाग ने लोगों को निम्न सावधानियां बरतने की सलाह दी है: 

  • गंदा पानी न पिएं, उबाल कर पानी का सेवन करें।
  • खुले में कटे फल या स्ट्रीट फूड खाने से बचें।
  • बच्चों और बुजुर्गों को भीगने से रोकें।
  • मच्छरदानी और मच्छर भगाने वाली क्रीम का प्रयोग करें।
  • बुखार, उल्टी या दस्त की स्थिति में तुरंत डॉक्टर से मिलें।

अगले पांच दिन का मौसम पूर्वानुमान

तारीखस्थितितापमान (अंदाजन)
18 जूनमानसून प्रवेश, तेज बारिश34°C / 25°C
19 जूनगरज के साथ बारिश32°C / 24°C
20 जूनमध्यम वर्षा, हवाएं31°C / 23°C
21 जूनरुक-रुक कर बारिश30°C / 22°C