फिरोजाबाद

‘लश्कर-ए-तैयबा से बोल रहा हूं, शहर में हर घंटे धमाका किया जाएगा’, दिल्ली ब्लास्ट के बाद आई…

Crime News: फोन पर पुलिस को शख्स ने कहा कि वह लश्कर-ए-तैयबा से बोल रहा है। उसने कहा कि शहर में हर घंटे धमाका किया जाएगा।

2 min read
फोन पर पुलिस को हर घंटे धमाकी की धमकी। फोटो सोर्स-AI

Crime News: यूपी के फिरोजाबाद में पुलिस को धमकी भरा कॉल मिला। आरोपी ने पुलिस से कहा कि वह लश्कर-ए-तैयबा से बोल रहा है। शहर में हर घंटे धमाका किया जाएगा। मामले में तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।

ये भी पढ़ें

धमाके की कार के बाद एक और कार; डॉ परवेज के घर से मिली सफेद ऑल्टो; मोहम्मद शोएब से क्या है कनेक्शन?

'शहर में हर घंटे धमाका किया जाएगा'

पुलिस की माने तो, बुधवार को फिरोजाबाद पुलिस को डायल 112 पर कॉल आया। इस कॉल के दौरान आरोपी ने कहा,'' लश्कर-ए-तैयबा से बोल रहा हूं,शहर में हर घंटे धमाका किया जाएगा।''

112 पर कॉल कर दी धमकी

डायल 112 पर आए धमकी भरे इस फोन ने बुधवार को फिरोजाबाद पुलिस के होश उड़ा दिए। इसके बाद आनन-फानन में पुलिस ने जांच शुरू की। पुलिस ने सर्विलांस की मदद से धमकी देने वाले को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी का नाम आकाश फौजदार बताया जा रहा है। जो सुहागनगर का निवासी है। फिलहाल पुलिस की टीम आरोपी से पूछताछ में जुटी है।

दिल्ली ब्लास्ट के बाद आया कॉल

बता दें कि दिल्ली में हुए धमाके के बाद ये धमकी भरा कॉल किया गया। दिल्ली धामके में अब तक 10 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है। वहीं, घायलों का इलाज जारी है। दिल्ली ब्लास्ट मामले में चौंकाने वाले खुलासे हो रहे हैं। गिरफ्तार डॉ. शाहीन के भाई डॉ. परवेज सईद अंसारी के लखनऊ स्थित घर से सहारनपुर रजिस्टर नंबर (UP 11 BD 3563) वाली एक सफेद ऑल्टो 800 कार बरामद की गई है।

डॉ. परवेज के घर छापा

यूपी ATS ने लखनऊ के मडियांव थाना क्षेत्र के अंतर्गत डॉ. परवेज के मुत्तकीपुर स्थित आवास पर छापेमारी की। इस दौरान उसके घर के बाहर ऑल्टो खड़ी मिली। गाड़ी मिलने के बाद आतंकी नेटवर्क में इसके संभावित इस्तेमाल को लेकर आशंका जताई जा रही है। फिलहाल कार को जब्त कर लिया गया है। उसे स्थानीय मडियांव थाना परिसर में रखवाया गया है।

ये भी पढ़ें

डॉ. शाहीन ने भाई का ब्रेनवॉश कर रचा बड़ा गेम प्लान; अदिल की गिरफ्तारी के बाद खुला नया पन्ना

Also Read
View All

अगली खबर