फिरोजाबाद

हाईवे पर चलती बाइक पर खुल्लम-खुल्ला रोमांस, राहगीरों ने वीडियो बनाकर कर दिया वायरल

यूपी के फिरोजाबाद में चलती बाइक पर कपल के रोमांस करने का वीडियो सामने आया है। राहगीरों ने जब उन्हें ऐसा करने से मना किया तो उन्होंने उनकी बात न मानी और अपना कार्यक्रम जारी रखा।

less than 1 minute read
कपल का बाइक पर रोमांस करते वीडियो, PC - एक्स।

फिरोजाबाद : हाईवे पर चलती बाइक और बाइक की टंकी पर लेटी युवती, सिर पर अंगौछा बांधे बिना हेलमेट के बाइक चला रहा युवक। राहगीरों ने जब उन्हें ऐसा करने से मना किया तो उन्होंने उनकी बात न मानी और अपना कार्यक्रम जारी रखा। फिलहाल राहगीरों ने कपल का वीडियो बनाकर वायरल कर दिया।

वायरल वीडियो फिरोजाबाद का बताया जा रहा है। इस मामले का वीडियो शुक्रवार को सामने आया है। SP सिटी रविशंकर प्रसाद ने बताया कि वीडियो के आधार पर युवक की पहचान की जा रही है।

रात 11.30 बजे का बताया जा रहा वीडियो

मामला थाना लाइनपार क्षेत्र अंतर्गत हाइवे पर रात करीब 11:30 बजे का बताया जा रहा है। स्प्लेंडर बाइक पर एक युवक अपनी प्रेमिका से फिल्मी स्टाइल में रोमांस करते दिखा। युवक ने हेलमेट नहीं पहना हुआ था, सिर पर गमछा बांधा था। वहीं युवती बाइक की पेट्रोल टंकी पर लेटी हुई थी।

वीडिया बनाता देख युवती भड़की, नशे में था युवक

इसी दौरान वहां से गुजर रहे कुछ अन्य लोगों ने दोनों का मोबाइल से वीडियो रिकॉर्ड कर लिया। लोगों ने इस स्टंटबाजी पर आपत्ति भी जताई। कहा- भाई साहब ये क्या कर रहे हो। ये ठीक बात नहीं। ऐसी आशिकी ठीक नहीं। लेकिन युवक ने अनसुना कर दिया। हालांकि युवती ने मोबाइल से वीडियो रिकॉर्ड करने पर आपत्ति भी जताई।

एसपी बोले- युवक की पहचान कर होगी कार्रवाई

एसपी सिटी रविशंकर प्रसाद ने कहा- वीडियो संज्ञान में आया है। युवक की पहचान करने का प्रयास किया जा रहा है। पहचान होने के बाद युवक के खिलाफ कार्रवाई होगी। ट्रैफिक विभाग को जुर्माना की कार्रवाई के लिए निर्देशित किया गया है।

Updated on:
28 Jun 2025 05:55 pm
Published on:
28 Jun 2025 04:00 pm
Also Read
View All

अगली खबर