मैच की शुरुआत से ही शिलॉन्ग ने गेंद पर नियंत्रण बनाए रखा और लगातार दबाव बनाया। 12वें मिनट में शीन स्टीवेन्सन द्वारा शुरू की गई फ्री-किक मूव के बाद रूद्र वेद की शानदार क्रॉस पर एवरब्राइटसन साना ने हेडर के जरिए पहला गोल दागा। इसके बाद शिलॉन्ग की आक्रमण पंक्ति ने मलेशियाई रक्षा पंक्ति पर लगातार हमले किए।
Durand Cup 2025: शिलॉन्ग लाजोंग एफसी ने 134वें इंडियनऑयल डूरंड कप के ग्रुप ई के उद्घाटन मुकाबले में मलेशिया की आर्म्ड फोर्सेज फुटबॉल टीम (एटीएम एफटी) को 6-0 से करारी शिकस्त देकर अपने अभियान की जोरदार शुरुआत की। एवरब्राइटसन साना और फ्रांगकी बुआम ने दो-दो गोल किए, जबकि ट्रेइमिकी लामुरोंग और देइबोरमेमे टोंगपर ने एक-एक गोल कर टीम की शानदार जीत में योगदान दिया।
शिलॉन्ग लाजोंग के कोच बीरेन्द्र थापा ने युवा खिलाड़ियों के साथ 4-3-3 फॉर्मेशन में टीम उतारी, जिसमें शीन स्टीवेन्सन, फ्रांगकी बुआम और एवरब्राइटसन साना (फॉल्स नाइन की भूमिका में) अग्रिम पंक्ति में खेले। दूसरी ओर, मलेशियाई टीम के कोच मोहम्मद खैरिल हफीज मोहम्मद जांगी ने भी उसी फॉर्मेशन में मजबूत एकादश उतारी, जिसमें मोहम्मद सुहाइम, नासिर यासा और इब्रामिन मुहम्मत मोहा आक्रमण में शामिल थे।
मैच की शुरुआत से ही शिलॉन्ग ने गेंद पर नियंत्रण बनाए रखा और लगातार दबाव बनाया। 12वें मिनट में शीन स्टीवेन्सन द्वारा शुरू की गई फ्री-किक मूव के बाद रूद्र वेद की शानदार क्रॉस पर एवरब्राइटसन साना ने हेडर के जरिए पहला गोल दागा। इसके बाद शिलॉन्ग की आक्रमण पंक्ति ने मलेशियाई रक्षा पंक्ति पर लगातार हमले किए।
पहले हाफ में मलेशिया के लिए सबसे बड़ा मौका मोहम्मद स्यामिम यूसुफ के वॉली प्रयास से आया, लेकिन वह भी लक्ष्य से चूक गया। शिलॉन्ग के डिफेंडर्स - कप्तान केनस्टार खारसोंग और सावेमे तारियांग - ने पूरे आत्मविश्वास के साथ अपनी रेखा को संभाले रखा।
दूसरे हाफ की शुरुआत में ही शिलॉन्ग ने मैच पर पूरी तरह पकड़ बना ली। 47वें मिनट में फ्रांगकी बुआम ने शीन स्टीवेन्सन की फ्री-किक को गोल में बदल दिया। दो मिनट बाद ही उन्होंने शानदार थ्रू-बॉल पर अपना दूसरा गोल करते हुए स्कोर 3-0 कर दिया।
66वें मिनट में साना ने बॉक्स के अंदर घुमकर एक और गोल करते हुए अपना दूसरा गोल पूरा किया। फिर 73वें मिनट में विकल्प खिलाड़ी ट्रेइमिकी लामुरोंग ने बॉक्स के किनारे से शानदार कर्ल शॉट लगाकर स्कोर 5-0 कर दिया। अंतिम मिनट में एक और विकल्प खिलाड़ी देइबोरमेमे टोंगपर ने संयम के साथ फिनिशिंग कर टीम के लिए छठा और अंतिम गोल दागा। शिलॉन्ग की टीम ने आखिरी सीटी तक आक्रमण जारी रखा, जबकि मलेशियाई टीम पूरे मैच में कोई ठोस अवसर नहीं बना पाई।
कल, कार्बी आंगलोंग मॉर्निंग स्टार एफसी कोक्राझार चरण के पहले मैच में आईटीबीपी एफटी से भिड़ेगी, जिसका किक-ऑफ दोपहर 3:00 बजे साई स्टेडियम में होगा। वहीं, दूसरे मैच में डेब्यू कर रही साउथ यूनाइटेड फुटबॉल क्लब शाम 7:00 बजे किशोर भारती क्रीड़ांगन में इंडियन एयरफोर्स एफटी से भिड़ेगी।