CG News: गरियाबंद पहुंचने पर वन विभाग ने पांडुका परिक्षेत्र के 15 गांवों में हाई अलर्ट जारी कर दिया है। हाथी ने पैरी नदी पार करते हुए पांडुका क्षेत्र में प्रवेश किया।
CG News: गरियाबंद धमतरी जिले से निकलकर एक दतैल हाथी ने गरियाबंद जिले के पांडुका रेंज में इंट्री ली है। कर लिया है। यह वही हाथी है, जो पिछले कुछ महीनों से बालोद और धमतरी जिलों में सक्रिय था।
अब गरियाबंद पहुंचने पर वन विभाग ने पांडुका परिक्षेत्र के 15 गांवों में हाई अलर्ट जारी कर दिया है। हाथी ने पैरी नदी पार करते हुए पांडुका क्षेत्र में प्रवेश किया। नदी दोनों जिलों की सीमा पर है, जिससे हाथियों की आवाजाही आम हो गई है।
रविवार को बारिश का लुत्फ उठाने वालों की भीड़ भी सड़क पर मौजूद थी। शाम 7 बजे के करीब हाथी को नेशनल हाईवे-130 पार करते देखा गया। इस दौरान पोंड नर्सरी के पास गाड़ियों की लंबी कतार से जाम लग गया। स्थिति नियंत्रित करने के लिए वन परिक्षेत्र अधिकारी संतोष चौहान और उनकी टीम ने मौके पर पहुंचकर हाथी को सुरक्षित सड़क पार कराया। विभाग ने ग्रामीणों से अपील की है कि हाथी से दूर रहें। सतर्कता बनाए रखें।