गरियाबंद

पत्नी से मिलने जा रहे युवक की दर्दनाक मौत, मिनी ट्रक की टक्कर से सिर कटकर दो हिस्सों में बंटा

Road Accident: राजधानी रायपुर से पत्नी से मिलने गरियाबंद जा रहे युवक की सोमवार को दर्दनाक सड़क हादसे में मौत हो गई।

less than 1 minute read
VIP रोड पर कार चालक ने मचाया कोहराम Image Source - Patrika

CG Road Accident: राजधानी रायपुर से पत्नी से मिलने गरियाबंद जा रहे युवक की सोमवार को दर्दनाक सड़क हादसे में मौत हो गई। हादसा पोड़ के आगे एक मोड़ पर हुआ, जहां तेज रफ्तार मिनी ट्रक ने बाइक सवार को जबरदस्त टक्कर मार दी। युवक की मौके पर ही मौत हो गई।

मृतक की पहचान भाठागांव रायपुर निवासी सत्येंद्र कुमार के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार, वह सोमवार दोपहर अपनी पत्नी से मिलने गरियाबंद जा रहे थे। उनकी पत्नी वहीं रहती है। इसी दौरान पोड़ के आगे एक मोड़ पर गरियाबंद से रायपुर की ओर आ रही तेज रफ्तार मिनी ट्रक ने उसे सामने से जोरदार टक्कर मार दी। हादसा इतना भीषण था कि सत्येंद्र का सिर दो टुकड़ों में बंट गया और मौके पर ही उसकी मौत हो गई।

परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल

ट्रक के आगे "सरकारी गाड़ी" लिखा हुआ था। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया और ट्रक को जब्त कर थाने में खड़ा कर दिया है। पुलिस ने मृतक की बाइक के चेचिस नंबर के आधार पर उसके परिजनों को सूचित किया। मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी गई है। हादसे के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

Published on:
01 Jul 2025 11:03 am
Also Read
View All

अगली खबर