गरियाबंद

नवापारा-राजिम में नई पहल शुरू, सड़कों पर हादसों को रोकने मवेशियों के गले में बांध रहे रेडियम बेल्ट

CG News: पहल को धार्मिक भावनाओं से जोड़ते हुए शिवभक्तों से अपील की गई है कि वे हर सोमवार मंदिर में नंदी बाबा को जल अर्पित करने के साथ एक रेडियम कॉलर भी भेंट करें।

less than 1 minute read
मवेशियों को पहना रहे रेडियम बेल्ट (Photo source- Patrika)

CG News: देश में खुले में शौच की समस्या के समाधान के बाद अब सड़कों पर घूमते छुट्टा मवेशियों की समस्या को कम करने के लिए नवापारा-राजिम में नई पहल शुरू की गई है। इसके तहत मवेशी रात में वाहन चालकों की नजर में आ जाएं इसलिए उन्हें रेडियम कॉलर पहनाए जा रहे हैं।

यह अभियान ऋषि सेन ने शुरू किया। उन्होंने खुद मवेशियों को रेडियम पट्टी पहनाई। इस नेक काम को रितेश जैन ने 10 रेडियम कॉलर दान कर समर्थन दिया। कॉलर की कीमत मात्र 50-60 रुपए है और स्थानीय स्वयंसेवक मिलकर मवेशियों को यह पट्टियां पहनाते हैं। पहल को धार्मिक भावनाओं से जोड़ते हुए शिवभक्तों से अपील की गई है कि वे हर सोमवार मंदिर में नंदी बाबा को जल अर्पित करने के साथ एक रेडियम कॉलर भी भेंट करें।

ये भी पढ़ें

CG News: मुख्यमंत्री ने बुलाई उच्च स्तरीय बैठक, सड़कों पर घूम रहे मवेशियों का हो स्थायी समाधान

CG News: यह अभियान न केवल सड़क हादसों को रोकने में मदद करेगा, बल्कि ओपन गौठान फ्री भारत के लिए शासन-प्रशासन को भी जागरूक करेगा। इस पहल से नवापारा-राजिम क्षेत्र में छुट्टा मवेशियों के कारण होने वाली दुर्घटनाओं में कमी आने की उम्मीद है।

Updated on:
24 Jul 2025 10:45 am
Published on:
24 Jul 2025 10:44 am
Also Read
View All

अगली खबर