
मद्देड़ पुलिस की बड़ी कार्रवाई (Photo source- Patrika)
CG News: मद्देड़ थाना पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए गौवंश तस्करी की कोशिश को नाकाम कर दिया। पुलिस ने मिनकापल्ली-तारलागुड़ा मार्ग के जंगल में घेराबंदी कर 7 तस्करों को धरदबोचा और उनके कब्जे से 83 मवेशी बरामद किए। यह कार्रवाई मुखबिर से मिली सटीक सूचना के आधार पर की गई।
पकड़े गए सभी तस्कर तेलंगाना के एटुनगरम क्षेत्र के रहने वाले हैं। इनमें अरचंच ईसलावत (26), रमेश मुनावत (25), भुक्य पंतलु (55), भुक्या मानसिंह (45), जरपल्ला कमलेश (22), दशरथ जरपल्ला (30) और अजमेरा रमेश (25) शामिल हैं।
पूछताछ में आरोपियों के पास पशु परिवहन से जुड़े कोई भी वैध दस्तावेज नहीं पाए गए। मौके पर गवाहों की उपस्थिति में सभी मवेशियों को बरामद कर लिया गया और एसडीएम भोपालपटनम के आदेश पर उन्हें ग्राम पंचायत मद्देड़ के कांजी हाउस में सुरक्षित रखा गया है।
CG News: आरोपियों के खिलाफ छत्तीसगढ़ कृषिक पशु परिरक्षण अधिनियम 2004 एवं पशु क्रूरता निवारण अधिनियम 1960 की धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है। सभी को न्यायालय में रिमांड पर प्रस्तुत किया गया। पुलिस ने कहा है कि क्षेत्र में गौवंश तस्करी पर सख्ती से कार्रवाई जारी रहेगी।
Published on:
22 Jul 2025 12:17 pm
बड़ी खबरें
View Allदंतेवाड़ा
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
