Crime News: छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले से छेड़छाड़ का मामला आया है। यहां आरोपी ने एक नाबालिग से छेड़छाड़ की वारदात को अंजाम दिया है। फिलहाल पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
Crime News: छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले से छेड़छाड़ का मामला आया है। यहां आरोपी ने एक नाबालिग से छेड़छाड़ की वारदात को अंजाम दिया है। फिलहाल पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी की पहचान उत्तरप्रदेश में मेरठ के 35 वर्षीय नजमुद्दीन उर्फ सूर्या के रूप में हुई है। वह राजिम में किराए के मकान में नाम बदलकर रह रहा था।
जानकारी के मुताबिक, कुकर-मिक्सी स्टोव रिपेरिंग का काम करता था। पीड़िता के परिजनों ने बताया कि उनकी बेटी आरोपी के घर टिफिन पहुंचाने गई थी। यहां आरोपी ने लज्जा भंग करने की नीयत से छेड़छाड़ की। घटना के बाद पीड़िता ने परिजनों को जानकारी दी। परिजनों ने तुरंत पार्षद अजय पटेल को बुलाया। राजिम थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी को गवाहों की मौजूदगी में गिरफ्तार किया। पूछताछ में आरोपी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है।
विवेचना के बाद आरोपी को बीएनएस की धारा 74 और पॉक्सो एक्ट के तहत गरियाबंद जेल भेजा गया है। घटना के बाद से शहर में आक्रोश का माहौल है। पुलिस ने आश्वासन दिया है कि मामले में सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। किसी भी सूरत में अपराधी को बख्शा नहीं जाएगा।