गरियाबंद

CG News: वन विभाग की बड़ी कार्रवाई, हिरण का शिकार करने वाले 6 आरोपी गिरफ्तार

CG News: घटना स्थल में मृत चीतल का खून मिला और आगे की तहकीकात करते हुए पास के झोपड़ी तक गए, जहां पर मृत चीतल को काटने का भी साक्ष्य मिला।

2 min read
Aug 08, 2025
वन विभाग की बड़ी कार्रवाई 6 आरोपी गिरफ्तार (Photo Patrika)

CG News: उदंती सीतानदी टाइगर रिजर्व के वन अमले को मंगलवार को गोपनीय सूचना मिली थी कि कोयबा इंदागांव के बीच मुय मार्ग में एक अज्ञात वाहन के द्वारा 01 नग मादा चीतल को टक्कर मार दी है, जिससे चीतल की मौत हो गई। सूचना पर मौके पर वन अमले को घटना स्थल में मृत चीतल का खून मिला और आगे की तहकीकात करते हुए पास के झोपड़ी तक गए, जहां पर मृत चीतल को काटने का भी साक्ष्य मिला। पास में ही एक कपड़ा में बंधा हुआ चीतल का कटा हुआ मांस मिला।

वन अमलों के द्वारा पतासाजी करने पर यह ज्ञात हुआ कि अल सुबह ग्राम कोयबा के व्यक्तियों के द्वारा सब्जी बनाकर खाने के उद्देश्य से मृत चीतल को उठाकर पास के एक झोपड़ी में ले जाकर कुल्हाड़ी, हंसिया, चाकू और अन्य औजार से काटकर 6 हिस्सो में भागकर अपने अपने भाग को पास के ही खेत-खलियान, टीकरा में छुपाया गया था। आरोपी जीवन लाल पिता देवसिंह मांझी को पुछताछ के लिए वन परिसर बहनीझोला लाया गया और उनसे विस्तृत पूछताछ की गई। आरोपी जीवन लाल मांझी के द्वारा अन्य पांच आरोपियों का नाम एवं पता बताया गया।

वन अमले के द्वारा (1) जीवन लाल व. देवसिंह मांझी, जाति गोड, उम्र 37 वर्ष (2) रुपधर व. चौनसिंह, जाति रावत उम्र 35 वर्ष, (3) दीपचंद व. रामप्रसाद यादव, जाति-रावत, उम्र 41 वर्ष, (4) बिहारीलाल व. रामजी ध्रुव, जाति गोड, उम्र 48 वर्ष, (5) खगेश्वर व. दुर्बल सोरी, जाति गोड़, उम्र 50 वर्ष, (6) नाथुराम व. बैदराम मरकाम जाति गोड़, उम्र 72 वर्ष, सभी ग्राम कोयबा, पोस्ट थाना इंदागांव, तहसील मैनपुर, जिला गरियाबंद (छ.ग.) के निवासी से कुल्हाड़ी, हसिया, चाकु एवं 26-65 किलोग्राम चीतल का कटा हुआ कच्चा मांस जब्त किया गया और सभी छङ आरोपियों ने अपना अपना अपराध करना स्वीकार किया।

अनुप जांगडे गेमगार्ड के द्वारा सभी छह आरोपियों के विरुद्ध पीओआर क्रमांक 83/03 जारी कर वन अपराध पंजीबद्ध किया गया। विवेचना अधिकारी मनोज कुमार ध्रुव सहायक परिक्षेत्र अधिकारी कोयबा के द्वारा सभी आरोपियों को वन्यजीव (संरक्षण) अधिनियम 1972 की धारा 31,39 (3), अ.ब.स. 50,51 एवं 52 के तहत गिरफ्तार कर सक्षम न्यायालय देवभोग के समक्ष प्रस्तुत किया गया।

Updated on:
08 Aug 2025 11:41 am
Published on:
08 Aug 2025 11:40 am
Also Read
View All

अगली खबर