गरियाबंद

Gariaband News: 12 दिन तक घर के बाड़ी में सड़ती रही लाश, इस हाल में देखकर लोगों के उड़े होश

Crime News: छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां 12-14 दिन पुरानी सड़ी गली अवस्था में लाश मिलने से सनसनी फैल गई है।

less than 1 minute read

GariabandNews: गरियाबंद जिले के छुरा ब्लाक में एक सड़ी गली अवस्था में लाश मिलने से सनसनी फैल गई है। जिसकी सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस की टीम मौके पर पहुंची है। शव की पहचान नहीं हो पाई है। मामले की जांच के लिए फ़ोरेंसिक की टीम को भी बुलाया गया है। मामला छुरा थाना क्षेत्र का है।

बताया जा रहा है कि कलमीदादर गांव में एक घर के पीछे बाड़ी में सड़ी-गली अज्ञात लाश मिली है। लाश को 12-14 दिन तक किसी ने नहीं देखा था। शव को जानवरों ने नोच लिया था। यह घटना अर्जुन सिंह के घर के पीछे हुई। शव की पहचान नहीं हो पाई है।

छुरा थाना प्रभारी दिलीप मेश्राम ने टीम के साथ मौके पर पहुंचकर प्रारंभिक जांच की। पुलिस ने बताया कि शव 10-12 दिन पुराना है। पूरी तरह सड़ चुका है। शव में सिर्फ जींस चिपकी हुई है। आशंका है कि यह शव किसी युवक का है। जांच को आगे बढ़ाने के लिए महासमुंद से फॉरेंसिक टीम बुलाई गई है। फॉरेंसिक टीम अब मामले की गहराई से जांच कर रही है। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

गांव में किसी को पता नहीं

घटना की सबसे चिंताजनक बात यह है कि शव जिस इलाके में मिला है, वह रिहायशी इलाका है। इतने दिनों तक लाश का सड़ना और किसी को भनक न लगना सवाल खड़े करता है। जहां शव मिला है, वहां के निवासी भी इस घटना से अनजान थे। फिलहाल, पुलिस और फॉरेंसिक टीम मामले की जांच कर रही है। घटना के बाद क्षेत्र में दहशत का माहौल है।

Published on:
12 Nov 2024 02:57 pm
Also Read
View All

अगली खबर