गरियाबंद

CG News: मुस्लिम परिवारों ने लगाए बहिष्कार के आरोप, Waqf Board ने भेजा नोटिस…

CG Waqf Board: गरियाबंद जिले के फिंगेश्वर और राजिम क्षेत्र में मुस्लिम समाज के कुछ परिवारों ने समाज से बहिष्कृत करने का आरोप लगाया है।

less than 1 minute read
मुस्लिम परिवारों ने लगाए बहिष्कार के आरोप(photo-patrika)

CG News: छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले के फिंगेश्वर और राजिम क्षेत्र में मुस्लिम समाज के कुछ परिवारों ने समाज से बहिष्कृत करने का आरोप लगाया है। इसकी शिकायत छत्तीसगढ़ वक्फ बोर्ड में की गई है। शिकायत के बाद बोर्ड ने संबंधित को नोटिस भेजकर जवाब मांगा है।

CG News: फिंगेश्वर-राजिम में मुस्लिम परिवारों का आरोप

पीड़ितों ने वक्फ बोर्ड को दिए शिकायती पत्र में बताया कि 22 जमात के सदर द्वारा तीन वर्षों से नगर गोबरा नयापारा, राजिम और फिंगेश्वर पेड़ा गांव के कुछ परिवारों पर दबाव बनाकर स्वयं को सदर के रूप में मान्यता दिलाने का प्रयास किया जा रहा है।

इन परिवारों द्वारा उसे सदर के रूप में मानने से इनकार करने पर लगभग 30 मुस्लिम परिवारों को मुस्लिम समाज से बहिष्कृत कर दिया है। पीड़ित परिवारों ने बताया कि हम सुन्नी मुस्लिम हैं। मोहर्रम पर ताजियादारी को मानते हैं और जुलूस निकालते हैं, लेकिन सिया होने का इल्जाम लगाकर ताजियादारी करने में अड़ंगा लगाया जाता है।

मामला मारपीट तक जा पहुंचा

वक्फ बोर्ड से मिली जानकारी के अनुसार एक पक्ष ने घेरकर दूसरे पक्ष के लोगों के साथ मारपीट की है। शुक्रवार को जुमा के बाद जानलेवा हमला किया गया है। इसके बाद घायल व्यक्ति का इलाज अस्पताल में कराया गया। मोहमद अशरफ ने बताया कि अब घायल पक्ष के साथ अलग-अलग मुस्मिल समिति की ओर से थाना में एफआईआर करने शनिवार को शिकायत की जाएगी।

वक्फ बोर्ड अध्यक्ष डॉ. सलीम राज ने कहा की गरियाबंद के कुछ परिवार हैं, जिन्हें मुतवल्ली के द्वारा उनको धर्म परिवर्तन के लिए प्रेरित किया जा रहा था। मुतवल्ली केवल मस्जिद का केयरटेकर है, तो मस्जिद की देखरेख करे। मुस्लिम समाज के लोगों को समाज से बाहर करना उसके अधिकार क्षेत्र में नहीं है। उन्हें नोटिस भेजकर जवाब मांगा है, संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।

,

Published on:
19 Jul 2025 01:54 pm
Also Read
View All

अगली खबर