CG Naxal News: छत्तीसगढ़–ओडिशा सीमा पर गरियाबंद जिले के मैनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत दडईपानी के दुर्गम पहाड़ी इलाके में जवानों ने नक्सलियों का बड़ा डंप बरामद किया है।
CG Naxal News: छत्तीसगढ़ से नक्सलवाद के खात्मे की दिशा में सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता मिली है। छत्तीसगढ़–ओडिशा सीमा पर गरियाबंद जिले के मैनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत दडईपानी के दुर्गम पहाड़ी इलाके में जवानों ने नक्सलियों का बड़ा डंप बरामद किया है। इस कार्रवाई से सुरक्षाबलों को नुकसान पहुंचाने की नक्सलियों की बड़ी साजिश नाकाम हो गई।
माओवादी गतिविधियों की पुख्ता सूचना के आधार पर 19 दिसंबर को सीआरपीएफ, ई-30, एसटीएफ, 207 कोबरा और 16वीं बटालियन सीएएफ की संयुक्त टीम ने विशेष सर्च ऑपरेशन चलाया। अभियान के दौरान दडईपानी क्षेत्र की पहाड़ियों में संदिग्ध नक्सल डंप का पता चला, जहां सघन तलाशी के बाद भारी मात्रा में हथियार और विस्फोटक सामग्री बरामद की गई।
प्राथमिक जांच में सामने आया है कि प्रतिबंधित माओवादी संगठन के DGN डिवीजन के नक्सली पुलिस पार्टी को नुकसान पहुंचाने के इरादे से यहां IED निर्माण और मोर्टार हमले की तैयारी कर रहे थे। पहाड़ी क्षेत्र में चट्टानों के भीतर प्लास्टिक ड्रम और स्टील के डिब्बों में हथियार और विस्फोटक छिपाकर रखे गए थे।
जवानों ने मौके से एक भरमार बंदूक, एक कंपनी निर्मित मोर्टार, 22 मोर्टार सेल, 150 डेटोनेटर, 18 तीर बम समेत अन्य विस्फोटक सामग्री बरामद की है। सभी सामग्रियों को सुरक्षित तरीके से जब्त कर लिया गया है।
सुरक्षाबलों की इस कार्रवाई को नक्सल विरोधी अभियान में बड़ी कामयाबी माना जा रहा है। अधिकारियों का कहना है कि समय रहते डंप बरामद होने से जवानों और आम नागरिकों को नुकसान पहुंचाने की नक्सलियों की योजना पूरी तरह विफल हो गई। क्षेत्र में सर्च ऑपरेशन और तेज कर दिया गया है।