गरियाबंद

CG News: रफ़्तार का कहर जारी, 50 फ़ीट लंबे मंडी के गेट में अटकी हाइवा

CG News: हाइवा के बेलगाम रफ़्तार से इलाके में दहशत का माहौल है। लोगों का कहना है कि यह कोई नई घटना नहीं। रविवार को भी एक वाहन खड़ी कार को टक्कर मारते हुए सीधे घर में घुस गया था।

less than 1 minute read
Jun 05, 2025
50 फीट लंबा और 10 इंच मोटा लोहे का बोर्ड उड़ा दिया। (Photo Patrika)

CG News: नवापारा से कुर्रा के बीच बना फोरलेन हादसों की सड़क बनता जा रहा है। मंगलवार देर रात एक बेकाबू हाइवा ने रफ़्तार की सारी हदें पार कर दी। डिवाइडर चढ़ते हुए मंडी का करीब 50 फीट लंबा और 10 इंच मोटा लोहे का बोर्ड उड़ा दिया। गाड़ी वहीं अटक गई।

अगर उस वक्त कोई राहगीर आसपास मौजूद होता, तो मामला बढ़ सकता था। हाइवा के बेलगाम रफ़्तार से इलाके में दहशत का माहौल है। लोगों का कहना है कि यह कोई नई घटना नहीं। रविवार को भी एक वाहन खड़ी कार को टक्कर मारते हुए सीधे घर में घुस गया था।

इन हादसों के पीछे अक्सर दो नंबर की रेत ढोने वाले वाहनों की जल्दबाजी बताई जाती है। घटना के बाद मंडी विभाग के कर्मचारी पहुंचे। दो हाइड्रा मशीनों से बोर्ड हटवाया, लेकिन न तो हाइवा चालक के खिलाफ कोई कार्रवाई हुई, न ही स्थायी समाधान की दिशा में कोई प्रयास।

ट्रैफिक पुलिस की गैरमौजूदगी भी जनता की चिंता बढ़ा रही है। लोगों की मांग है कि हर 500 मीटर में स्पीड चेक करने वाले कैमरे लगाए जाएं। हाइवा चालकों पर ई-चालान की सती हो। रात में नियमित गश्त हो।

Updated on:
05 Jun 2025 10:15 am
Published on:
05 Jun 2025 10:04 am
Also Read
View All

अगली खबर