गरियाबंद

कारीपगार जलप्रपात में दर्दनाक हादसा! 250 फीट ऊंचाई से गिरी युवती, इस हाल में मिली लाश

BIG Accident at Karipagar Falls: ओड़ की ऊंची और मनमोहक चोटी पर स्थित कारीपगार जलप्रपात में एक युवती की लाश मिली है।

less than 1 minute read
कारीपगार जलप्रपात से गिरी युवती (फोटो सोर्स- पत्रिका)

BIG Accident at Karipagar Falls: ओड़ की ऊंची और मनमोहक चोटी पर स्थित कारीपगार जलप्रपात में एक युवती की लाश मिली है। युवती की पहचान आमामोरा में रहने वाली 19 साल की ललिता भुंजिया के तौर पर हुई है। सुबह वह अपने घर से शौच की बात कहकर निकली थी। दोपहर तक वापस नहीं लौटी। उसकी लाश पर चोट के गंभीर निशान मिले हैं। हादसे की आशंका जताई जा रही है। माना जा रहा है कि 250 फीट ऊपर से नीचे गिरने की वजह से उसकी मौत हुई होगी।

मिली जानकारी के मुताबिक, ललिता गुरुवार सुबह 8.30 बजे शौच के लिए अपने घर से निकली थी। दोपहर तक वह वापस नहीं लौटी। पिता पदमन भुजिया के अनुसार काफी खोजबीन के बाद बड़ा बेटा मोहन भुजिया कारीपगार झरने की ओर गया। वहां उसने 250 फीट ऊंचे झरने के नीचे ललिता का शव पानी में पड़ा देखा। इसके बाद गांव के सरपंच, उपसरपंच और मुखिया के साथ परिवार मौके पर पहुंचा। शव को पानी से बाहर निकाला।

ये भी पढ़ें

CG News: छत्तीसगढ़ के दो जिलों में 4 बड़े हादसे, 2 की मौत 4 दिन बाद मिली लाश वॉटरफॉल पर लगा बैन

शव पर गहरे चोट के निशान

शव पर सिर और पैर में गहरी चोटें थीं, जिससे यह अंदेशा जताया जा रहा है कि युवती का पैर फिसल गया और वह झरने में गिर गई। इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना पर मैनपुर टीआई अपनी टीम के साथ आमामोरा पहुंचे। उन्होंने सूचक पदमन भुजिया, सरपंच समेत अन्य ग्रामीणों के साथ घटनास्थल का मुआयना किया।

बीएनएसएस की धारा 194 के तहत मामला दर्ज कर शव पंचनामा की कार्रवाई की। मैनपुर चिरघर में पोस्टमार्टम और मेडिकल जांच के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। पुलिस ने बताया कि प्रारंभिक जांच में आपराधिक आशंका नहीं लग रही है। मामला दुर्घटना का प्रतीत होता है। फिर भी सभी तथ्यों की गंभीरता से जांच कर रहे हैं।

ये भी पढ़ें

मशहूर कुएमारी जलप्रपात में बड़ा हादसा, झरने में फिसलकर गिरने से युवक की मौत, दोस्तों संग आया था घूमने

Published on:
02 Aug 2025 09:20 am
Also Read
View All

अगली खबर