गाज़ियाबाद

Fire : गाजियाबाद में होटल, पेपर मिल और बैंक में लगी आग मची अफरा तफरी

Fire: सोमवार तड़के गाजियाबाद में पहले पेपर मिल में आग लगी इसके बाद होटल में आग लग गई और फिर बैंक में आग लग गई।

2 min read
CG News: पेट्रोल से घर में आग लगाने वाला आरोपी 5 साल के लिए जेल भेजा गया(photo-patrika)

Fire : गाजियाबाद में सोमवार को तीन अलग-अलग स्थानों पर भीषण आग लग गई। यहां एक होटल समेत बैंक और पेपर मिल को आग की लपटों ने घेर लिया। दिन निकलते ही लगी इन भीषण आग की घटनाओं से हड़कंप मच गया। आनन-फानन में 18 से अधिक गाड़ियां लगाकर इन लपटों पर काबू पाया जा सका।

ये भी पढ़ें

UP Crime : गन्ने के खेत में मिला 55 वर्षीय महिला का नग्न शव, रेप के बाद हत्या की आशंका

घटना एक ( Fire )

साहिबाबाद के लिंक रोड पर स्थित ईशान पेपर्स ( पी ) लिमिटेड में सोमवार तड़के अचानक आग लग गई। सुबह-सुबह लगी इस आग से इंडस्ट्रियल एरिया में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में सूचना मिलने पर दमकलकर्मियों की टीम दौड़ी और लपटों पर काबू पाने की कोशिश की। घंटों तक चले प्रयास के बाद किसी तरह लपटों पर काबू पाया जा सका और आग को फैलने से रोका गया। पेपर मिल से इसके बाद भी धुंआ निकलता रहा और आग धधकती रही। इस आग को बुझाने के लिए दमकलकर्मियों की 18 गाड़ियां लगी हुई थी। आग इतनी भयंकर थी कि इसके आस-पास की फैक्ट्रियों तक फैलने की आशंका थी लेकिन दमकर्मियों की पांच की कड़ी मेहनत ने इस आशंका को रद्द कर दिया।

घटना दो ( Fire )

दूसरी घटना गाजियाबाद के प्लूटो होटल में हुई। अभी दमकलकर्मियों की 18 गाड़ियां साहिबाबाद में लगी हुई थी इसी बीच सूचना मिली कि साहिबाबाद के होटल प्लूटो में भी आग लग गई है। यह आग होटल की सबसे ऊपरी मंजिल पर लगी थी। होटल के किचन में आग लगी थी। दमकलकर्मियों को आग की लपटों पर काबू पाने में भारी परेशानी उठानी पड़ी। घंटों की मशक्कत के बाद दमकलकर्मियों की टीम ने आग की लपटों पर काबू पाया। यहां फायर फाइटर ने बिल्डिंग के पिछले वाले हिस्से से आग की लपटों पर काबू पाया। गनीमत रही कि इस दुर्घटना में कोई हताहत नहीं हुआ।

घटना तीन ( Fire )

तीसरी घटना गाजियाबाद के महरौली में हुई। यहां बैंक ऑफ इंडिया की शाखा में आग लग गई। गनीमत रही कि समय रहते आग की घटना का पता चल गया और दमकलकर्मियों की टीम ने कुछ ही समय में आग की लपटों पर काबू पा लिया। गनीमत रही कि इस दुर्घटना में कोई हताहत नहीं हुआ। बैंक की कुछ फाइल जलने की घटना सामने आई है।

Updated on:
07 Jul 2025 01:02 pm
Published on:
07 Jul 2025 01:00 pm
Also Read
View All

अगली खबर