गाज़ियाबाद

गाजियाबाद पहुंचे भारत में जर्मनी के राजदूत, देश की पहली नमो भारत ट्रेन में की यात्रा

Namo Bharat Train: भारत में जर्मन राजदूत डॉ. फिलिप एकरमैन ने देश के प्रथम आरआरटीएस कॉरिडोर के दौरे के क्रम में नमो भारत ट्रेन में यात्रा का आनंद लिया। इस मौके पर एनसीआरटीसी के प्रबंध निदेशक शलभ गोयल भी उनके साथ थे। दौरे पर एकरमैन को एनसीआरटीसी के वरिष्ठ अधिकारियों ने परियोजना के बारे में जानकारी दी।

less than 1 minute read

Namo Bharat Train: डॉ. एकरमैन ने साहिबाबाद से दुहाई डिपो आरआरटीएस स्टेशन तक नए युग की पारगमन प्रणाली नमो भारत ट्रेन में तेज, सुरक्षित और विश्वसनीय यात्रा का अनुभव किया। उन्होंने आरामदायक क्षेत्रीय आवागमन के लिए सोच-समझकर डिजाइन किए गए आरआरटीएस स्टेशनों पर यात्री-केंद्रित सुविधाओं और नमो भारत ट्रेनों की विशेषताओं की सराहना की।

डॉ. एकरमैन ने की एनसीआरटीसी के प्रयासों की प्रशंसा

इसी बीच डॉ. एकरमैन ने दुहाई आरआरटीएस डिपो में अत्याधुनिक संचालन नियंत्रण केंद्र का भी जायजा लिया, जहां एनसीआरटीसी की टीम ने भारत में अपनी तरह की इस पहली परियोजना के लिए अपनाई जा रही कई अभूतपूर्व तकनीकों से उन्हें रूबरू करवाया। डॉ. एकरमैन ने इस बड़े पैमाने की जटिल परियोजना के समय से कार्यान्वयन के लिए भी एनसीआरटीसी के प्रयासों की प्रशंसा की। इसके साथ ही उन्होंने भारत के प्रथम आरआरटीएस कॉरिडोर के कुशल संचालन के लिए एनसीआरटीसी और डॉयचे बान (डीबी) की भारतीय सहायक कंपनी के बीच भारत-जर्मनी साझेदारी की भी सराहना की।

पौधरोपण के साथ हुआ यात्रा का समापन

जर्मन राजदूत की यात्रा, भारत और जर्मनी के बीच सतत परिवहन और बुनियादी ढांचे के विकास के क्षेत्र में बढ़ते सहयोग को दर्शाती है। इस यात्रा का समापन दुहाई स्थित आरआरटीएस डिपो में पौधरोपण के साथ हुआ। नमो भारत सेवाएं 42 किलोमीटर के खंड में संचालित हैं, जिसमें साहिबाबाद, गाजियाबाद, गुलधर, दुहाई, दुहाई डिपो, मुरादनगर, मोदी नगर साउथ, मोदी नगर नॉर्थ और मेरठ साउथ सहित नौ स्टेशन शामिल हैं।

साहिबाबाद से न्यू अशोक नगर खंड के जुड़ने से नमो भारत के संचालित खंड की लंबाई जल्द ही 54 किलोमीटर तक विस्तारित हो जाएगी, जिसके बाद आनंद विहार और न्यू अशोक नगर स्टेशनों पर भी नमो भारत ट्रेन सेवाएं उपलब्ध हो जाएंगी।

Also Read
View All
कथावाचक निधि ने मंगेतर BJP नेता संग धूमधाम से मनाई हल्दी सेरेमनी, गाजियाबाद में आज होने वाली है शादी

अबॉर्शन की दवा खाने के बाद भी पैदा हो गई बेटी, मां ने छत पर पटकर मारा, सिर की हड्डी दो हिस्सों में टूटी

एमबीए डिग्री धारक ने ज्वेलर्स कारोबारी की हत्या को लेकर किया चौंकाने वाला खुलासा…क्राइम पेट्रोल सीरियल देख ऐसे तैयार किया प्लान

यूपी की रॉकस्टार बहू ने जीता दिल: घूंघट में गिटार थामकर गाया पुराना गीत, अब गिटार वाली बहू का चेहरा आया सामने

घर में लगे AC की EMI भरी और जमकर किया खर्च…इसके बाद मार दी गोली; हिला कर रख देगा सनसनीखेज मामला!

अगली खबर