गाज़ियाबाद

Ghaziabad: हनीमून को लेकर लड़की ने ससुराल वालों के घर पर किया पथराव, ससुर ने दर्ज कराया मुकदमा  

Ghaziabad: गाजियाबाद में एक अजीबो-गरीब मामला सामने आया है। ससुराल में घरवालों ने जब लड़की को हनीमून पर नहीं भेजा तो लड़की इस कदर नाराज हो गई कि घर छोड़कर चली गई। इतना ही नहीं उसने ससुराल वालों के घर पर पत्थरबाजी की। 

less than 1 minute read
Ghaziabad

Ghaziabad: गाजियाबाद में एक लड़की अपने ससुराल वालों से इस कदर नाराज हो गई कि घर छोड़कर चली गई। इतना ही नहीं जब उसका पति उसे लेने गया तो वो वापस आने से इंकार कर दी और अचानक एक दिन ससुराल वालों के घर पर अपनी बहनो और दोस्तों के साथ धावा बोल दिया और पत्थरबाजी कर दी।

पुलिस ने क्या कहा ? 

पीड़ित ने पुलिस को सीसीटीवी फुटेज भी सौंपी है। एसीपी नंदग्राम पूनम मिश्रा ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है। जांच के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।

क्या है पूरा मामला ? 

गाजियाबाद के नंदग्राम की राधाकुंज निवासी एक व्यक्ति ने अपनी पुत्र वधु और उसके परिवार पर गंभीर आरोप लगाकर मुकदमा दर्ज कराया है। पीड़ित ने पुलिस से कहा कि मेरे बेटे की फरवरी 2024 में शहर की एक कॉलोनी निवासी युवती से शादी हुई थी। इस दौरान दुल्हन को हनीमून पर भेजने से मना कर दिया। जिसके बाद नाराज होकर बेटे की पत्नी अपनी मायके चली गई। बेटे ने कॉल की तो उसने कॉल भी रिसीव नहीं की।

Also Read
View All
अबॉर्शन की दवा खाने के बाद भी पैदा हो गई बेटी, मां ने छत पर पटकर मारा, सिर की हड्डी दो हिस्सों में टूटी

एमबीए डिग्री धारक ने ज्वेलर्स कारोबारी की हत्या को लेकर किया चौंकाने वाला खुलासा…क्राइम पेट्रोल सीरियल देख ऐसे तैयार किया प्लान

यूपी की रॉकस्टार बहू ने जीता दिल: घूंघट में गिटार थामकर गाया पुराना गीत, अब गिटार वाली बहू का चेहरा आया सामने

घर में लगे AC की EMI भरी और जमकर किया खर्च…इसके बाद मार दी गोली; हिला कर रख देगा सनसनीखेज मामला!

SIR in UP: लापरवाही पर गिरी गाज! गाजियाबाद में 21 BLO पर कसा कानूनी शिकंजा, कर्मचारियों पर केस दर्ज

अगली खबर