गाज़ियाबाद

Imran Masood : मनी लॉन्डिंग मामले में 12 सितंबर को अदालत में पेश होंगे सहारनपुर सांसद इमरान मसूद

Imran Masood : सहारनपुर सांसद इमरान मसूद के मनी लॉडिंग के मामले में अगली सुनवाई के लिए अदालत ने 12 सितंबर की तारीख तय की है।

less than 1 minute read
इमरान मसूद की फाइल फोटो ( स्रोत सोशल मीडिया )

Imran Masood : सहारनपुर सांसद इमरान मसूद मनी लॉन्डिंग और धोखाधड़ी के मामले में 12 सितंबर को अदालत में पेश होंगे। इस मामले में शुक्रवार को उन्हें अदालत में पेश होना था और अदालत की कार्यवाही होनी थी लेकिन शुक्रवार को सुनवाई नहीं हो सकी। इमरान मसूद के वकील की तबीयत खराब थी जिस वजह से वह कोर्ट में हाजिर नहीं हुए। अब इस मामले में अदालत ने अगली तारीख 12 सितंबर तय की है।

ये भी पढ़ें

सहारनपुर में छेड़छाड़ की शिकायत लेकर थाने पहुंचे पिता को हड़काया, दरोगा की डांट से बिगड़ी तबीयत

यह है पूरा मामला ( Imran Masood )

दरअसल वर्ष 2007 में इमरान मसूद सहारनपुर नगर पालिका के अध्यक्ष थे। इस दौरान उन पर मनी लॉन्ड्रिंग और धोखाधड़ी के आरोप लगे थे। तत्कालीन पालिका परिषद के अधिशासी अधिकारी यशवंत सिंह ने उस समय नगर पालिका अध्यक्ष रहे इमरान मसूद के खिलाफ थाने में मुकदमा दर्ज कराया था। छह नवंबर 2007 को दर्ज कराए गए इस मुकदमे में इमरान मसूद पर आरोप लगे थे कि उन्होंने नगर पालिका परिषद के बैंक खाते से 40 लाख रुपए निकाल लिए हैं, जिसका कोई हिसाब नहीं दिया गया। यह पैसा कहां गया ? आरोप लगाया किया कि यह पैसा धोखाधड़ी से और गलत तरीके से निकाल लिया गया। इसी मामले में मुकदमा दर्ज कराया गया था। इस मामले की सुनवाई कोर्ट में चल रही है।

शुक्रवार को नहीं हो सकी कार्यवाही

शुक्रवार को इस मामले में सुनवाई के लिए इमरान मसूद को अदालत में पेश होना था। बताया जाता है कि इमरान मसूद के एडवोकेट की तबीयत खराब हो गई और उन्होंने अपनी हाजिरी माफी लगा दी। एडवोकेट के हाजिर नहीं होने की वजह से शुक्रवार को इस मामले में कोई भी सुनवाई नहीं हो सकी। अब अदालत ने इस मामले में अगली सुनवाई के लिए 12 सितंबर की तारीख तय की है। इमरान मसूद को 12 सितंबर को अदालत में पेश होना होगा।

Updated on:
30 Aug 2025 08:50 am
Published on:
30 Aug 2025 08:49 am
Also Read
View All

अगली खबर