गाज़ियाबाद

पुलिस कमिश्नर का तबादला हुआ तो जमकर थिरके विधायक के समर्थक, जानिए क्या है कनेक्शन

उत्तर प्रदेश में 15 अप्रैल को हुए प्रशासनिक फेरबदल के दौरान गाजियाबाद के पुलिस कमिश्नर अजय मिश्रा का तबादला कर उन्हें प्रयागराज रेंज का पुलिस महानिरीक्षक नियुक्त किया गया। अब इसके बाद से ही लोनी विधायक के आवास पर जश्न मनाया जा रहा है। आइए आपको बताते हैं क्या है ये कनेक्शन।

2 min read

इस बदलाव के बाद लोनी से बीजेपी विधायक नंदकिशोर गुर्जर के समर्थकों के बीच खुशी का माहौल रहा। अजय मिश्रा और विधायक नंदकिशोर गुर्जर के बीच तनातनी चल रही थी। कयास लगाए जा रहे हैं कि इसके चलते समर्थक इसे अपनी "जीत" मानते हुए हर्षोल्लास के साथ जश्न मनाया।

विधायक और पुलिसकर्मियों के बीच हुई थी हाथापाई

दरअसल, पिछले कुछ समय से अजय मिश्रा और विधायक नंदकिशोर गुर्जर के बीच तनातनी चल रही थी। यह विवाद 20 मार्च को उस समय चरम पर पहुंच गया जब लोनी में बिना अनुमति के निकाली जा रही कलश यात्रा को पुलिस ने रोका। इस दौरान विधायक और पुलिसकर्मियों के बीच हाथापाई हो गई, जिसमें विधायक के कपड़े भी फट गए थे। इसके बाद विधायक ने सार्वजनिक मंच से पुलिस कमिश्नर और मुख्य सचिव को खुली चुनौती दे डाली थी।

समर्थक अजय मिश्रा के खिलाफ कर रहे थे प्रदर्शन

घटना के बाद से ही विधायक अपने समर्थकों के साथ अजय मिश्रा के खिलाफ लगातार प्रदर्शन कर रहे थे। उन्होंने आरोप लगाया था कि पुलिस प्रशासन उन्हें और उनके समर्थकों को अनावश्यक रूप से निशाना बना रहा है। इसी मुद्दे को लेकर उन्होंने सरकार से कमिश्नर को हटाने की मांग की थी। अंततः 15 अप्रैल को जारी किए गए तबादलों की सूची में अजय मिश्रा का नाम भी शामिल था।

लोगों की मानें तो जैसे ही इस तबादले की खबर सामने आई, नंदकिशोर गुर्जर के समर्थकों ने उनके आवास पर इकट्ठा होकर खुशी मनाई। ढोल-नगाड़ों की धुन पर जमकर नाच-गाना हुआ। सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो में विधायक स्वयं भी लोगों को माला पहनाते और प्रसन्न मुद्रा में नजर आ रहे हैं।

कौन हैं आईपीएस अजय मिश्रा

बता दें कि अजय मिश्रा, बलिया जिले के मूल निवासी हैं और 2003 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं। वर्ष 2022 में उन्हें गाजियाबाद का पुलिस कमिश्नर नियुक्त किया गया था। उनके कार्यकाल के दौरान कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए, लेकिन स्थानीय स्तर पर हुए टकराव और राजनीतिक विवादों ने उनके कार्यकाल पर असर डाला।

सरकार द्वारा किया गया यह तबादला जहां प्रशासनिक निर्णय बताया जा रहा है, वहीं स्थानीय राजनीतिक समीकरणों के लिहाज से इसे विधायक की मांग की पूर्ति के तौर पर भी देखा जा रहा है।

Updated on:
16 Apr 2025 04:19 pm
Published on:
16 Apr 2025 04:18 pm
Also Read
View All
अबॉर्शन की दवा खाने के बाद भी पैदा हो गई बेटी, मां ने छत पर पटकर मारा, सिर की हड्डी दो हिस्सों में टूटी

एमबीए डिग्री धारक ने ज्वेलर्स कारोबारी की हत्या को लेकर किया चौंकाने वाला खुलासा…क्राइम पेट्रोल सीरियल देख ऐसे तैयार किया प्लान

यूपी की रॉकस्टार बहू ने जीता दिल: घूंघट में गिटार थामकर गाया पुराना गीत, अब गिटार वाली बहू का चेहरा आया सामने

घर में लगे AC की EMI भरी और जमकर किया खर्च…इसके बाद मार दी गोली; हिला कर रख देगा सनसनीखेज मामला!

SIR in UP: लापरवाही पर गिरी गाज! गाजियाबाद में 21 BLO पर कसा कानूनी शिकंजा, कर्मचारियों पर केस दर्ज

अगली खबर