गाज़ियाबाद

Heavy Rain Alert: मानसून बिगड़ा, 3 दिनों तक आंधी- तूफान के साथ भारी बारिश, 40 की रफ्तार चलेंगी हवाएं

UP Rain: उत्तर प्रदेश वासियों को इस समय उमस भरी ने परेशान कर रखा है। इसी बीच मौसम विभाग ने राहत वाली खबर दी है। इसके मुताबिक यूपी में 3 दिनों तक भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इस दौरान 30 से 40 किमी की रफ्तार से आंधी भी चलेंगी।

2 min read

Heavy Rain Alert: जुलाई महीने में उमस भरी गर्मी का सितम जारी है। चिलचिलाती धूप और उमस ने लोगों को बेहाल कर दिया है। उमस भरी गर्मी में घरों से बाहर निकले अधिकतर लोग पसीना पोछते हुए दिखाई पड़ते हैं। इसी बीच मौसम विभाग ने लोगों के लिए राहत वाली खबर दी है। सोमवार दोपहर आईएमडी की ओर से जारी मौसम बुलेटिन के मुताबिक दक्षिण- पश्चिम मानसून सक्रिय होने से उत्तर प्रदेश में तीन दिनों तक भारी बारिश होगी। इस दौरान 30 से 40 किमी की रफ्तार से हवाएं भी चल सकती हैं।

मौसम विभाग के अनुसार अगले 3 घंटे में पश्चिमी यूपी के इलाकों में भारी बारिश होगी। इसी को देखते हुए मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। वहीं, पूर्वी यूपी में अभी तक बारिश का दौर भी फीका रहा है। हालांकि, अब एक बार फिर से पूर्वी यूपी में 22 से 24 जुलाई यानी कि तीन दिनों तक मूसलाधार बारिश होने वाली है।

उमस भरी गर्मी हर रोज तोड़ रही रिकॉर्ड

मौसम विभाग के मुताबिक रविवार शाम और रात कहीं हल्की तो कहीं मध्यम और कहीं न के बराबर ही बारिश हुई। कुल 5.8 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई। न्यूनतम नमी 55 फीसदी रही। नमी का अधिकतम प्रतिशत 80 और न्यूनतम 68 रहा। नमी बढ़ने से उमस अत्यधिक हो गई। पिछले 72 घंटों में अधिकतम तापमान 04.3 डिग्री गिर गया। रविवार को अधिकतम तापमान 36.5 और न्यूनतम तापमान 28.4 डिग्री रहा। तेज धूप खिलने और आसमान साफ होने से परेशान करने वाली गर्मी रही।

पूर्वांचल में भारी बारिश होने का अलर्ट

मौसम विज्ञानी डॉ. एसएन सुनील पांडेय के मुताबिक 22 और 23 जुलाई को पूर्वांचल और अवध यूपी के कई इलाकों जैसे कानपुर, प्रयागराज और वाराणसी में हल्की बारिश की संभावना है। वहीं, मौसम विभाग की मानें तो फिलहाल गर्मी का यह दौर लंबा खिंच सकता है। इसे मानसून ब्रेक माना जा सकता है।

हालांकि, सोमवार यानी आज से मानसून की गतिविधियां फिर से शुरू होंगी, जिससे पूर्वांचल के इलाकों में भारी बारिश होने की संभावना है। लंबे समय बाद पूरे क्षेत्र में मानसून के सक्रिय होने की उम्मीद जगी है। इसी अवधि में उत्तराखंड में मूसलाधार बारिश की भी चेतावनी दी गई है।

पश्चिमी यूपी में बारिश का ऑरेंज अलर्ट

मेरठ सहित वेस्ट यूपी में बादल छाए हुए हैं। सोमवार सुबह कई हिस्सों में तेज बारिश हुई। आईएमडी के मुताबिक सोमवार सुबह 8.30 बजे तक मेरठ केंद्र पर पांच मिमी बारिश रिकॉर्ड हुई। बारिश का यह दौर 28 जुलाई तक जारी रहने के आसार हैं। मौसम विभाग के अनुसार रविवार को मेरठ में दिन- रात का तापमान 32.4 एवं 27.6 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ।

इन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट

मौसम विभाग ने सोमवार को बांदा, चित्रकूट, कौशांबी, प्रयागराज, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, हापुड़, गौतमबुद्धनगर, बुलंदशहर, अलीगढ़, मथुरा, पीलीभीत, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।

इन जिलों में बारिश की संभावना

मौसम विभाग के मुताबिक गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, देवरिया, गोरखपुर, संत कबीर नगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, हरदोई, बाराबंकी और उसके आसपास के इलाके में तीन दिनों तक भारी बारिश होने की संभावना है।

Updated on:
22 Jul 2024 05:15 pm
Published on:
22 Jul 2024 04:53 pm
Also Read
View All

अगली खबर