गाज़ियाबाद

नहाती किशोरी का वीडियो बनाया, फिर तीन साल तक नोचता रहा शरीर, तंग आकर लड़की ने…

Rape in Ghaziabad: युवती के पिता का कहना है कि जब उसकी बेटी 15 साल की थी। तब आरोपी ने उसका नहाते समय अश्लील वीडियो बना लिया था। इसे वायरल करने की धमकी देकर उसने किशोरी से बलात्कार किया।

2 min read
प्रतीकात्मक फोटो

Rape in Ghaziabad: दिल्ली से सटे गाजियाबाद में एक युवक ने तीन साल पहले 15 साल की किशोरी का नहाते समय अश्लील वीडियो बना लिया। इसके बाद वह वीडियो वायरल करने की धमकी देकर किशोरी का यौन शोषण शुरू कर दिया। पीड़िता के पिता का कहना है कि आरोपी तीन साल तक उसकी बेटी का यौन उत्पीड़न करता रहा। इस दौरान जब पीड़िता आरोपी का विरोध करती तो वह वीडियो वायरल करने की धमकी देकर परिवार को भी जान से मारने की धमकी देता था। इसके चलते पीड़िता ने खामोशी ओढ़ ली। इससे आरोपी के हौसले बढ़ते गए और वह अत्याचार बढ़ाता चला गया।

गाजियाबाद के मुरादनगर थानाक्षेत्र की घटना

घटना गाजियाबाद के मुरादनगर थानाक्षेत्र की है। जहां साल 2022 में मतीन नाम के युवक ने अपने पड़ोस में रहने वाली किशोरी का चुपके से नहाते समय अश्लील वीडियो बना लिया। बाद में मतीन वो वीडियो अपने फोन पर किशोरी को दिखाया और उससे यौन संबंध बनाने की डिमांड की। किशोरी के पिता ने पुलिस को बताया कि जब किशोरी ने यौन संबंध बनाने से मना किया तो आरोपी ने वो अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी दी। इसपर किशोरी चुप हो गई और आरोपी ने उसके साथ बलात्कार किया।

यह बात यहीं खत्म नहीं हुई। एक बार यौन संबंध बनाने के बाद आरोपी के हौसले बढ़ गए और वो जब-तब किशोरी को यौन संबंध बनाने के लिए मजबूर करने लगा। इस दौरान कई बार उसने किशोरी को पीटा और जान से मारने की धमकी भी दी। मुरादनगर थाने में किशोरी ने पिता ने दी शिकायत में बताया कि पिछले तीन साल से मतीन ने उसकी बेटी का जीना हराम कर दिया है। पीड़ित पिता का कहना है कि पहले तो उसकी बेटी चुप रही, लेकिन जब अत्याचार हद से ज्यादा बढ़ गया तो तंग आकर उसने अपनी मां से सारी घटना बता दी।

पीड़िता के पिता से गाली-गलौच, घर से भगाया

पीड़िता के पिता ने पुलिस को बताया "बेटी की आपबीती सुनकर उसकी मां के होश उड़ गए। उसने मुझे इसकी जानकारी दी तो मैं आरोपी के घर शिकायत लेकर गया। आरोपी के घरवालों ने शिकायत पर मतीन को कुछ कहने के बजाय उसके साथ ही गाली-गलौच शुरू कर दी। इसके बाद मुझे और मेरी बेटी को धक्के देकर घर से भगा दिया।" इस मामले में एसीपी मसूरी लिपि नागयच ने बताया कि बुधवार को पीड़िता के पिता ने थाने में शिकायत दी थी।

पीड़िता के बयानों के आधार पर चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। इसमें मुख्य आरोपी मतीन पर पोक्सो एक्ट में बलात्कार करने, धमकी देने और निजता भंग करने की धाराओं में केस दर्ज किया गया है। जबकि आरोपी के भाई नईमुद्दीन, वसीम और मुस्तकीम पर गाली-गलौच करने और धमकी देने का मुकदमा दर्ज किया गया है। मुकदमा दर्ज करने के बाद से ही पुलिस सभी आरोपियों की तलाश में जुटी है। जो फिलहाल फरार हैं। आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा

Also Read
View All
अबॉर्शन की दवा खाने के बाद भी पैदा हो गई बेटी, मां ने छत पर पटकर मारा, सिर की हड्डी दो हिस्सों में टूटी

एमबीए डिग्री धारक ने ज्वेलर्स कारोबारी की हत्या को लेकर किया चौंकाने वाला खुलासा…क्राइम पेट्रोल सीरियल देख ऐसे तैयार किया प्लान

यूपी की रॉकस्टार बहू ने जीता दिल: घूंघट में गिटार थामकर गाया पुराना गीत, अब गिटार वाली बहू का चेहरा आया सामने

घर में लगे AC की EMI भरी और जमकर किया खर्च…इसके बाद मार दी गोली; हिला कर रख देगा सनसनीखेज मामला!

SIR in UP: लापरवाही पर गिरी गाज! गाजियाबाद में 21 BLO पर कसा कानूनी शिकंजा, कर्मचारियों पर केस दर्ज

अगली खबर