गाज़ियाबाद

जिसे होली से परहेज, वह देश का नहीं, हिंदुस्तान से मोहब्बत है तो होली से नफरत छोड़ना होगा: आचार्य प्रमोद कृष्णम

कल्कि धाम के पीठाधीश्वर और पूर्व कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम ने कहा कि अगर हिंदुस्तान से मोहब्बत करनी है तो होली से नफरत करना छोड़ना होगा। उन्होंने आल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के प्रवक्ता की धमकी पर टिप्पणी की।

2 min read

आचार्य प्रमोद कृष्णम ने कहा कि धमकी देने का काम आतंकियों का होता है और भारत किसी से नहीं डरता। भारत आईएसआईएस से नहीं डरता, भारत हिजबुल मुजाहिदीन से नहीं डरता, भारत खालिस्तानियों से नहीं डरता। भारत आतंकवादियों, दहशतगर्दों से ना डरा है और ना डरेगा।

पर्सनल लॉ बोर्ड से की गुजारिश

आचार्य प्रमोद कृष्णम ने कहा कि मैं पर्सनल लॉ बोर्ड के जिम्मेदार लोगों से गुजारिश करना चाहता हूं कि इस मुल्क को डराने की कोशिश ना करें। यह मुल्क आपका है, आप इस मुल्क के हैं। आप इस मुल्क की मिट्टी में पैदा हुए हैं, इसी मुल्क की मिट्टी में दफनाए जाएंगे और मुल्क को धमकी देने वाला, वतन को धमकी देने वाला वतनपरस्त नहीं होता।

होली को हिंदू और मुसलमान में न बांटें

उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री रघुराज सिंह के होली पर दिए विवादित बयान 'हिजाब पहनें मुस्लिम मर्द, रंग से बची रहेगी टोपी' पर बात करते हुए उन्होंने कहा कि होली हिंदू और मुसलमान में नहीं बांटना चाहिए। होली हिंदुस्तान का त्योहार है। होली पूरे हिंदुस्तान का त्योहार है और जिसे होली से नफरत है, उसे हिंदुस्तान से मोहब्बत कैसे हो सकती है। अगर हिंदुस्तान से मोहब्बत करनी है, तो होली से नफरत करना छोड़ना होगा। कभी किसी हिंदू नेता ने कहा है कि ईद मत मनाओ, कभी किसी देश के बड़े पद वाले ने कहा है कि हमें ईद से नफरत है, ईद मत मनाओ या कोई। कभी किसी ने कहा मुहर्रम मत मनाओ। ये देश बहुत खूबसूरत है, इसे बिगाड़ने की कोशिश मत करो।

जिसे होली से परहेज, वह इस देश का नहीं

उन्होंने कहा कि यह बात साफ है, जिसे होली से परहेज है, वह इस देश का नहीं हो सकता है। देश के बनके रहो और मिलजुल के होली खेलो। एकतरफा मोहब्बत की बातें करना और मोहब्बत करना दोनों अलग बातें हैं। हमें मोहब्बत को बढ़ावा देना है और ताकत बढ़ानी होगी। हमें इस देश को मिल-जुलकर खूबसूरत बनाना है।

Also Read
View All
गाजियाबाद से नैनीताल घूमने गए पर्यटकों की कार 100 फीट गहरी खाई में गिरी, मामा भांजी की मौत परिवार के 6 लोग घायल

टीवी सीरियल देखकर की थी बेटे की हत्या, सौतेली मां और उसकी सहेली को कोर्ट ने सुनाई उम्रकैद की सजा

वरमाला के बाद दूल्हे के चरणों में झुकीं कथावाचक निधि, गाजियाबाद में फेरे; ढाई किलो सोने वाला दोस्त बना चर्चा का विषय

कथावाचक निधि ने मंगेतर BJP नेता संग धूमधाम से मनाई हल्दी सेरेमनी, गाजियाबाद में आज होने वाली है शादी

अबॉर्शन की दवा खाने के बाद भी पैदा हो गई बेटी, मां ने छत पर पटकर मारा, सिर की हड्डी दो हिस्सों में टूटी

अगली खबर