
राज्य मंत्री रघुराज सिंह के मुताबिक, सफेद टोपी पहनने वाले लोग होली के दिन तिरपाल का हिजाब पहनकर घर से बाहर आएं। अब इस बयान से प्रदेश में एक नए विवाद पैदा होने की आशंका बढ़ गई है।
भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के नेता और राज्य मंत्री रघुराज सिंह ने होली और नमाज को लेकर यह टिप्पणी की। उन्होंने कहा कि इस वर्ष होली और रमजान के दौरान जुमे की नमाज एक ही दिन पड़ रही है, इसलिए मुस्लिम समुदाय के लोग विशेष एहतियात बरतें। रघुनाथ ने कहा कि जैसे मस्जिद को तिरपाल से ढका जाता है ठीक वैसे ही मुस्लिम समुदाय के लोगों को भी तिरपाल की हिजाब बनवा लेनी चाहिए और नमाज के लिए घर से निकलते समय वही हिजाब पहनकर निकलना चाहिए।
इसके अलावा, उन्होंने अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (AMU) में राम मंदिर बनाने को लेकर भी बयान दिया। उन्होंने कहा कि अगर जरूरत पड़ी तो वह अपनी पूरी संपत्ति लगा देंगे और इस मंदिर की पहली ईंट वह खुद रखेंगे।
इस साल होली 14 मार्च को मनाई जाएगी, जो शुक्रवार के दिन पड़ रही है। इस दिन जुमे की नमाज भी अदा की जाएगी। इसी को लेकर रघुराज सिंह ने विवादित बयान दिया। दूसरी ओर, एएमयू में भी होली खेलने को लेकर विवाद छिड़ गया है। हिंदू छात्रों ने एनआरएससी हॉल में होली मिलन समारोह मनाने की अनुमति मांगी थी, जिसे पहले नकार दिया गया, लेकिन बाद में मंजूरी दे दी गई। विश्वविद्यालय प्रशासन ने शुरू में कहा था कि वे किसी नई परंपरा की शुरुआत नहीं होने देंगे, लेकिन बाद में छात्रों को होली खेलने की इजाजत दे दी गई।
इससे पहले, संभल जिले के पुलिस अधिकारी (सीओ) अनुज चौधरी ने भी होली और रमजान को लेकर बयान दिया था, जिस पर काफी विवाद हुआ। उन्होंने कहा था कि होली साल में केवल एक बार आती है, जबकि जुमे की नमाज 52 बार होती है। उन्होंने यह भी कहा कि अगर किसी को होली के रंगों से परेशानी है तो उन्हें घर में ही रहना चाहिए।
Updated on:
11 Mar 2025 02:29 pm
Published on:
11 Mar 2025 02:19 pm
बड़ी खबरें
View Allअलीगढ़
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
