12 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

इस्लाम और रमजान पर आपत्तिजनक टिप्पणी के बाद सड़कों पर उतरे लोग, पुलिस ने प्रदर्शनकारियों पर किया लाठीचार्ज

सहारनपुर में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर इस्लाम और रमजान को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले आरोपी की गिरफ्तारी की मांग को लेकर सड़कों पर उतरी भीड़ पर पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया।

2 min read
Google source verification
saharanpur news

चार दिन पहले कोतवाली बेहट के गांव अंबेहटा इस्माइलपुर पठानपुरा के एक युवक ने फेसबुक पर रमजान और इस्लाम के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करने की जानकारी सामने आई थी। इससे मुस्लिम समुदाय में नाराजगी फैल गई। लोग आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर थाने और तहसील पर पहले भी प्रदर्शन कर चुके हैं।

सपा विधायक के हस्तक्षेप के बाद दर्ज किया गया मुकदमा

सपा विधायक उमर अली खान के हस्तक्षेप के बाद आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था, लेकिन मुस्लिम समाज के लोग उसकी तत्काल गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं। सोमवार को सैकड़ों लोग बस स्टैंड के आस पास जमा हो गए और नारेबाजी करते हुए पूरी सड़क जाम कर दी। पुलिस ने समझाने की कोशिश की लेकिन भीड़ नहीं मानी। इसके बाद पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया।

यह भी पढ़ें: सीतापुर के पत्रकार हत्याकांड की CBI जांच की मांग, लोकसभा में सपा सांसद ने कर डाली ये मांग

एसपी देहात सागर जैन ने क्या कहा?

एसपी देहात सागर जैन ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि आज कुछ लोगों ने बेहट कस्बे में रोड जाम किया। एक व्यक्ति की फेसबुक आईडी से कुछ दिन पहले एक धर्म विशेष के ऊपर टिप्पणी की गई थी। जिसके बाद लोग आरोपी की तत्काल गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं। जब उस व्यक्ति का बयान लिया गया तो उसने बताया कि उसकी आईडी हैक हो गई है। यह पोस्ट किसी अज्ञात व्यक्ति की तरफ से डाली गई है। अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ संबंधित धाराओं में केस दर्ज कर लिया गया है और मामले की जांच की जा रही है।

यह भी पढ़ें: आरपीएफ कांस्टेबल लिखित परीक्षा में कर रहे थे नकल, यूपी पुलिस ने ऐसे किया खुलासा

उन्होंने आगे बताया कि कुछ लोगों ने आरोपी की त्वरित कार्रवाई के लिए जाम लगाया। पुलिस ने उन्हें समझाकर हटा दिया है। इस मामले में अभी भी जांच चल रही है। जांच में जो भी सामने आएगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। इस मामले में अभी तक किसी को हिरासत में नहीं लिया गया है। जो लड़के जाम लगाने के लिए जुटे थे, उन्हें समझाकर वहां से हटा दिया गया है।

सोर्स: IANS