UP News : सुसाइड नोट में दंपति ने लिखा है कि हमने चोरी नहीं की, हम एक दूसरे से बहुत प्यार करते हैं। जुदा नहीं होना चाहते इसलिए फांसी लगा रहे हैं।
UP News : गाजियाबाद के एक फ्लैट में रहने वाले दंपति ने कमरा बंद करके फांसी लगा ली। पुलिस ने दरवाजा तोड़कर इनके शव बाहर निकाले। प्राथमिक जांच में पता चला है कि दोनों हाल ही में घर से भागकर शादी की थी। इसके बाद से ही परेशान थे। पुलिस का कहना है कि दोनों के शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए गए हैं। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही घटना के कारणों का सही पता चल सकेगा।
पुलिस का कहना कि कवि नगर थाना पुलिस को 112 पर सूचना मिली थी कि थाना कविनगर की चौकी शास्त्रीनगर क्षेत्र के महेंद्र इनक्लेव में एक दंपति ने फंसी लगा ली है। पुलिस जब मौके पर पहुंची तो देखा कि फ्लैट का दरवाजा अंदर से बंद था। पुलिस ने दरवाजा तोड़कर दोनों के शव बाहर निकाले और पोस्टमार्टम के लिए भेजा। मौके से एक सुसाइड नोट भी मिला है।
पुलिस को जो सुसाइड नोट मिला है उसमे लिखा है कि हम दोनों एक दूसरे से बहुत प्यार करते हैं। हमने मंदिर में शादी कर ली है। हमारे घरवाले हमे ढूंड रहे हैं। अगर वो हम तक पहुंच गए तो हमे अलग कर देंगे। हम अलग होना नहीं चाहते। सुसाइड नोट में इन्होंने ये भी लिखा है कि हमने अपने घर से कोई भी सामान चोरी नहीं किया है। पुलिस
पुलिस की प्राथमिक पड़ताल में पता चला है कि फरुखाबाद के अलीपुरा गांव निवासी पीयूष ने 18 फरवरी को घर किराए पर लिया था। एसीपी कविनगर स्वतंत्र कुमार ने बताया कि दोनों ने दो छोटे-छोटे कमरे किराए पर लिए थे। पड़ोसियों ने सूचना दी कि दोनों ने गेट अंदर से बंद किया हुआ है। इसी सूचना पर पहुंचकर दोनों के शव बरामद किए गए और उन्हे पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया है।