
मंदिर का प्रतीकात्मक फोटो
Temple : उत्तर प्रदेश के जिला सहारनपुर के देवबंद में एक मंदिर 30 वर्षों से बंद पड़ा है। अब इस मंदिर में मूर्तियां भी नहीं हैं जिस कारण मंदिर में खंडहर जैसे हालात बनते जा रहे हैं। बजरंग दल के पूर्व प्रांत संयोजक ने अब इस मंदिर के लिए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखा है।
यह मंदिर देवबंद के मोहल्ला बैरून कोटला में बताया जा रहा है। बजरंग दल के पूर्व प्रांत संयोजक विकास त्यागी ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखकर मंदिर की हालत से अवगत कराने की कोशिश की है। सीएम को लिखे पत्र में विकास त्यागी ने कहा है कि ''मंदिर 30 से 32 वर्षों से बंद है। मूर्तियां भी नहीं हैं, मंदिर की हालत खंडहर जैसी होती जा रही है। इसकी वजह मंदिर के आस-पास से हिंदुओं का पलायन है''
सीएम को लिखे गए पत्र में इस मंदिर का जीर्णोद्धार कराए जाने और मंदिर के पास एक पुलिस चौकी खुलवाए जाने की मांग की गई है। पत्र में कहा गया है कि अगर इस मंदिर पर ध्यान पर नहीं दिया गया तो इसकी जमीन को खुर्द-बुर्द कर दिया जाएगा और मंदिर विलुप्त हो जाएगा। इसलिए मंदिर का जीर्णोद्धार कराने जाने के साथ-साथ सुरक्षा इंतजाम भी कराए जाने की मांग की गई है।
यह भी पढ़ें: Fire: सहारनपुर के बेहट में कई घरों में लगी भयंकर आग
Published on:
11 Mar 2025 11:47 pm
बड़ी खबरें
View Allसहारनपुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
