DIG Varanasi Range Action: उत्तर प्रदेश में एक बार फिर तबादला एक्सप्रेस दौड़ पड़ी है। इसके तहत गाजीपुर जिले से 78 सब इंस्पेक्टरों का दूसरे जिलों में ट्रांसफर किया गया है। डीआईजी की इस कार्रवाई से पुलिस महकमे में हड़कंप मचा है।
DIG Varanasi Range Action: यूपी में एक बार फिर तबादला एक्सप्रेस दौड़ी है। इस बार IAS और PCS नहीं, बल्कि पुलिस विभाग में तबादले किए गए हैं। वाराणसी मंडल में डीआईजी ने बड़ी संख्या में पुलिसवालों के तबादले किए हैं। वाराणसी मंडल के पुलिस उपमहानिरीक्षक ओमप्रकाश सिंह ने जिले के 78 उपनिरीक्षक का तबादला गैर जनपद में कर दिया है। वहीं गैर जनपद से उपनिरीक्षक की जिले में तैनाती की गई है। डीआईजी ने तत्काल प्रभाव से सभी को पदभार ग्रहण करने का निर्देश दिया है। गोविंद मौर्या रोहित राज यादव जयप्रकाश सिंह आलोक त्रिपाठी रविप्रकाश रितेश कुमार द्विवेदी समेत 78 का गैर जनपद तबादला किया गया है।
वाराणसी मंडल के डीआईजी ओम प्रकाश सिंह ने गाजीपुर से 78 सब इंस्पेक्टरों के तबादले किए हैं। इसके साथ ही उन्होंने तबादला किए गए उपनिरीक्षकों को तत्काल प्रभाव से पदभार ग्रहण करने का आदेश दिया है। गाजीपुर से डीआईजी ओम प्रकाश सिंह ने एसआई गोविंद मौर्या, रोहित राज यादव, जयप्रकाश सिंह, अमित कुमार पांडेय, आलोक त्रिपाठी, रविप्रकाश, रितेश कुमार द्विवेदी, फूलचंद्र पांडेय, प्रदीप कुमार सिंह, चरण सिंह, मुन्नालाल शर्मा, रामाश्रय कुशवाहा, गुद्दर राम, महेंद्र नाथ, बंशराजदुबे, संजय कुमार सिंह, शिवबदन यादव का गैर जनपद में तबादला किया है।
इसके अलावा रामसुज सिंह, श्रीराम सिंह, प्रेमशंकर द्विवेदी, नंदलाल, सुनील कुमार यादव, बृजमोहन, मु. तारिक अंसारी, प्रमोद कुमार, जयदीप, संजय कुमार सरोज, प्रवीण यादव, कृष्णानंद, महेशचंद्र राव, अरुण कुमार पांडेय, कामेश्वर त्रिपाठी, संतोष कुमार सिंह, विनोद कुमार तिवारी, शिवकुमार, शैलेंद्र कुमार दुबे, बाबू राम, कृपाशंकर मिश्र, रामप्रताप सिंह, ध्रुव नारायण शर्मा, सुदामा प्रसाद का तबादला किया गया है।
साथ ही अजय कुमार सिंह, बाबूलाल मल्लाह, मनोज कुमार सिंह, अश्वनी कुमार, रामाश्रय राय, शेषनाथ सिंह, मनोज कुमार तिवारी का जौनपुर व भुपेंद्र कुमार निषाद, सुरेंद्र कुमार, यज्ञ नारायण, अनूप यादव, जितेंद्र कुमार, कृपेंद्र प्रताप सिंह, संतोष कुमार, कुलदीप शर्मा, त्रिवेणी प्रसाद तिवारी, संतोष कुमार, कृपाशंकर, देवेंद्र बहादुर सिंह, अनिल कुमार पांडेय, अजीत कुमार सिंह, सुनील कुमार, राजेश कुमार गिरी, सुरेशचंद्र, तरूण पांडेय, कृष्ण कुमार उपाध्याय, अशोक कुमार मिश्रा, मनोज कुमार तिवारी, श्रीकांत यादव, गुलाब हुसैन, आनंद कुमार भारती, शिवलला पांडेय, कमलेश सिंह, महेश प्रताप सिंह, विरेंद्र प्रसाद मिश्रा, जयशंकर मिश्र, जीत बहादुर चंदौली जनपद में तबादला हुआ है।