गाजीपुर

पवन एक्सप्रेस में दर्दनाक हादसा, AC बंद होने से दम घुटने का आरोप, रेलवे ने किया इनकार

लोकमान्य तिलक टर्मिनस से जयनगर जा रही पवन एक्सप्रेस में एक हादसा हो गया। हादसे का कारण परिवार ने एसी के न चलने को बताया। वहीं रेलवे का कहना है कि कोच में सामान्य रुप से एसी चल रहा था।

2 min read
पवन एक्सप्रेस में यात्रा के दौरान यात्री की मौत। PC - AI Generated Image.

गाजीपुर : लोकमान्य तिलक टर्मिनस से जयनगर जा रही पवन एक्सप्रेस (ट्रेन संख्या 11061) के थर्ड एसी कोच में यात्रा कर रहे एक यात्री की अचानक मौत हो गई। मृतक की पत्नी ने एसी बंद होने और दम घुटने को मौत की वजह बताया है, जबकि रेलवे ने इन आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया है।

शादी समारोह में शामिल होने जा रहा था परिवार

मृतक की पहचान बिहार के मोतिहारी जिले के निवासी सरफराज आलम (42) के रूप में हुई है। सरफराज मुंबई के धारावी में अपनी पत्नी शबनम और दो बच्चों के साथ रहते थे। शबनम ने बताया कि सरफराज की दोनों किडनी खराब थीं और उनकी नियमित डायलिसिस चल रही थी। वे अपने छोटे भाई की शादी (19 जून) और बहन की शादी (20 जून) में शामिल होने के लिए परिवार के साथ पवन एक्सप्रेस के थर्ड एसी कोच बी-2 की सीट नंबर 23 और 24 पर यात्रा कर रहे थे।

चलती ट्रेन में बिगड़ी तबीयत, स्टेशन पर हुई मौत

यह दर्दनाक घटना मंगलवार दोपहर वाराणसी से आगे बढ़ने के बाद हुई। शबनम के अनुसार, ट्रेन के औड़िहार जंक्शन पहुंचने से कुछ देर पहले कोच बी-2 का एसी अचानक बंद हो गया। इसके कुछ ही मिनट बाद सरफराज को घबराहट महसूस होने लगी। वह तुरंत कोच के गेट की ओर भागे, लेकिन अचानक वहीं गिर पड़े।

सहयात्रियों ने उन्हें संभालने की कोशिश की, लेकिन तब तक ट्रेन औड़िहार स्टेशन पहुंच चुकी थी। यात्रियों द्वारा सूचना दिए जाने पर आरपीएफ ने सरफराज को तुरंत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां चिकित्सक डॉ. अभय गुप्ता ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। डॉ. गुप्ता ने बताया कि मृतक के नाक और कान से झाग निकल रहा था, जो गंभीर स्थिति का संकेत है।

रेलवे का दावा सामान्य रूप से चल रहा था AC

इस घटना के बाद, एसी बंद होने के आरोपों पर रेलवे ने अपनी सफाई पेश की है। पवन एक्सप्रेस के एसी मैकेनिक अमीत कुमार ने बताया कि कोच बी-3 के दो कंप्रेसर खराब थे, लेकिन कोच बी-2 का एसी सामान्य रूप से काम कर रहा था। ट्रेन में तैनात सुरक्षाकर्मी राधेश्याम यादव और शंभू यादव ने भी पुष्टि की कि औड़िहार के पास यात्री की तबीयत अचानक बिगड़ी थी।

पूर्वोत्तर रेलवे के जनसंपर्क अधिकारी अशोक कुमार ने भी स्पष्ट किया कि कोच बी-2 का एसी पूरी तरह से सामान्य था। उन्होंने सरफराज की मौत का कारण उनकी किडनी की गंभीर बीमारी से उत्पन्न हुई मेडिकल जटिलताओं को बताया है।

Published on:
18 Jun 2025 05:07 pm
Also Read
View All

अगली खबर