एक गांव में चौकीदार के घर के दरवाजे पर चोर की धमकी भरी चिट्ठी मिली। चिट्ठी में लिखा था- "चाहे जितनी रखवाली कर लो, चोरी करके रहेंगे।" सोशल मीडिया पर मामला वायरल होते ही गांव में दहशत फैल गई। पुलिस ने इसे शरारत बताया है।
उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है। यहां चौकीदार के घर के दरवाजे पर चोर की लिखी एक चिट्ठी मिली, जिसने पूरे गांव को दहशत में डाल दिया।
गोंडा जिले के खोड़ारे थाना क्षेत्र के गौरा बुजुर्ग काली माई मजरे बगिया गांव का है। चौकीदार रामवीर की पत्नी प्रेम देवी ने बताया कि बुधवार रात भोजन के बाद वह पानी लेने घर के पिछले दरवाजे पर गईं। तभी वहां एक मुड़ा हुआ कागज पड़ा मिला। खोलकर देखा तो उसमें धमकी भरे शब्द लिखे थे। चोर ने लिखा था – चाहे जितनी रखवाली कर लो, चोरी करके रहेंगे। जैसे ही यह चिट्ठी सोशल मीडिया पर पहुंची। मामला वायरल हो गया। लोग इस पर तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं। कोई इसे पुरानी फिल्मों का सीन बता रहा है। तो कोई गांव वालों को डराने के लिए किया गया मजाक मान रहा है।
खोड़ारे थानाध्यक्ष प्रबोध कुमार ने बताया कि यह किसी शरारती तत्व की हरकत लग रही है। ताकि लोगों में डर का माहौल बने। फिलहाल पुलिस मामले पर नजर बनाए हुए है।