गोंडा

चौकीदार के घर चोर ने डाली चिट्ठी, कहा गांव में चोरी करके रहेंगे, कब तक जागोगे?

एक गांव में चौकीदार के घर के दरवाजे पर चोर की धमकी भरी चिट्ठी मिली। चिट्ठी में लिखा था- "चाहे जितनी रखवाली कर लो, चोरी करके रहेंगे।" सोशल मीडिया पर मामला वायरल होते ही गांव में दहशत फैल गई। पुलिस ने इसे शरारत बताया है।

less than 1 minute read
Sep 11, 2025
वायरल चिट्ठी फोटो सोर्स पत्रिका

उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है। यहां चौकीदार के घर के दरवाजे पर चोर की लिखी एक चिट्ठी मिली, जिसने पूरे गांव को दहशत में डाल दिया।

गोंडा जिले के खोड़ारे थाना क्षेत्र के गौरा बुजुर्ग काली माई मजरे बगिया गांव का है। चौकीदार रामवीर की पत्नी प्रेम देवी ने बताया कि बुधवार रात भोजन के बाद वह पानी लेने घर के पिछले दरवाजे पर गईं। तभी वहां एक मुड़ा हुआ कागज पड़ा मिला। खोलकर देखा तो उसमें धमकी भरे शब्द लिखे थे। चोर ने लिखा था – चाहे जितनी रखवाली कर लो, चोरी करके रहेंगे। जैसे ही यह चिट्ठी सोशल मीडिया पर पहुंची। मामला वायरल हो गया। लोग इस पर तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं। कोई इसे पुरानी फिल्मों का सीन बता रहा है। तो कोई गांव वालों को डराने के लिए किया गया मजाक मान रहा है।

ये भी पढ़ें

फेसबुक की महिला दोस्त ने युवक को होटल में बुलाकर दिया खौफनाक घटना का अंजाम, कैसे पलटा पूरा खेल?

थानाध्यक्ष बोले- किसी शरारती तत्व की हरकत

खोड़ारे थानाध्यक्ष प्रबोध कुमार ने बताया कि यह किसी शरारती तत्व की हरकत लग रही है। ताकि लोगों में डर का माहौल बने। फिलहाल पुलिस मामले पर नजर बनाए हुए है।

Published on:
11 Sept 2025 07:23 pm
Also Read
View All

अगली खबर