Brij Bhushan Singh: बीजेपी के पूर्व सांसद बृजभूषण सिंह अयोध्या में पत्रकारों के सवाल का जवाब देते हुए। उन्होंने कई बड़े बयान दिए। कहां कि सरकार ने नीति बदल ली है। अब घर में घुसकर मारने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। प्रयागराज में छात्रों पर लाठी चार्ज के सवाल पर कहां कि शायद पुलिस से गलती हो गई।
Brij Bhushan Singh: बीजेपी के पूर्व सांसद बृजभूषण सिंह ने खालिस्तानी आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू की राम मंदिर को बम से उड़ाने की धमकी के सवाल पर कहा कि अब किसी की हैसियत नहीं है। भारत सरकार ने अपनी नीति बदल ली है। अब घर में घुसकर मारने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है।
Brij Bhushan Singh: बीजेपी के पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह अपने बयानों को लेकर मीडिया की सुर्खियों में बने रहते हैं। कभी उनके राजशाही ठाठ की चर्चा होने लगती है। तो कभी तीखे बयान देकर मीडिया की सुर्खियों में छा जाते हैं। अयोध्या एयरपोर्ट पर मंगलवार को राम मंदिर बम से उड़ने की धमकी के सवाल पर बीजेपी के पूर्व सांसद बृजभूषण सिंह ने कहा कि अब किसी की हैसियत नहीं है। राममंदिर अब ढहा दिया जाए, गिरा दिया जाए। बृजभूषण ने कहा, देखिए उनको मालूम होना चाहिए कि इस देश के गृहमंत्री का नाम अमितशाह है। प्रधानमंत्री का नाम नरेंद्र मोदी है। अब मोदी जी और अमित शाह ने या भारत सरकार ने अपनी नीति बदल दी है। क्योंकि ऐसी कई घटनाएं घट चुकी है। अब घर में घुस कर मारने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है।
प्रयागराज में अभ्यर्थियों पर हुई लाठी चार्ज के सवाल पर बृजभूषण सिंह ने कहा कि सरकार से आग्रह है। बच्चों की जो मांग है। उसपर बहुत गंभीरता और सहानभूति पूर्वक विचार करना चाहिए। उन्होंने स्वीकार किया कि शायद पुलिस से कुछ गलती हो गई। वह बच्चे अपने ही हैं। उनके समस्या का समाधान होना चाहिए।