8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Brij Bhushan Singh: बीजेपी के पूर्व सांसद बृजभूषण सिंह का एक वीडियो सोशल मीडिया पर फिर वायरल, देखिए राजशाही ठाठ

Brij Bhushan Singh: बीजेपी के पूर्व सांसद बृजभूषण सिंह का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। यह वीडियो जिम सेंटर का बताया जा रहा है। इसमें संसद के राजशाही ठाठ को देखकर सोशल मीडिया एक पर एक यूजर ने लिखा कि अगले अगले जनम मोहे ब्रजभूषण ही कीजौ..

2 min read
Google source verification
Brij Bhushan Singh

मसाज कराते बृजभूषण सिंह

Brij Bhushan Singh: भाजपा नेता बृजभूषण सिंह का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें वह गरीबी की अनुभूति करते हुए बेटी के शादी की मार्मिक गीत गा रहे हैं। इस वीडियो में कई लोग उनके हाथ और पैर दबा रहे हैं। वह अपना गाना गाने में मगन दिख रहे हैं। कई लोग इस गाने को सुनकर खड़े मुस्कुरा रहे हैं। बृजभूषण सिंह का यह राजशाही राजशाही ठाठ देख कर सोशल मीडिया के एक्स प्लेटफार्म पर एक यूजर ने लिखा कि असली राजा महाराजा भी पीछे रह गए। अगले जनम मोहे बृजभूषण ही कीजौ।

Brij Bhushan Singh: बीजेपी के पूर्व सांसद बृजभूषण सिंह का सोशल मीडिया पर जो वीडियो वायरल हो रहा है। यह वीडियो जिम सेंटर का बताया जा रहा है। वीडियो कब का है। फिलहाल इसकी जानकारी नहीं हो सकी। लेकिन सोशल मीडिया पर ट्रेंड हो रहे, इस वीडियो को लेकर यूजर अपने-अपने तरह से कमेंट कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा किपैसा,पॉवर, शानो-शौकत रंगबाजी चेलों-सेवकों की फौज, बीघों में फैली कोठी कीमती घोड़ों का अस्तबल निजी हेलीकॉप्टर,पैर छूती पुलिस, घुटने टेकता समाज,असली जिंदगी तो यही जी रहे। बाकी लोग वक्त काट रहे। बस असली राजा महाराजा भी पीछे रह गए। अगले जनम मोहे बृजभूषण ही कीजौ। वायरल वीडियो में पूर्व सांसद बृजभूषण सिंह के पांच लोग मिलकर हाथ पैर दबाते देखे जा रहे हैं। जबकि बृजभूषण सिंह वीडियो में गाना गाते मगन दिख रहे हैं। कुछ लोग इस गाना को बाढ़ की त्रासदी से भी जोड़कर देख रहे हैं।

वीडियो में बृजभूषण सिंह यही गाना गाकर मगन दिख रहे

बिन बरसे ला झूम कै बदरवा, धूलि गइले मांग कै सेंदुरवा बह गइले कजरवा, हरे भरे बिरवा कै हरा भरा अंगना। प्यारी प्यारी ममता की पलकन कै पलना, नदिया बहे जल- थल बखरी दुवरवा ख़रीहनवा सूना- सूना जोधरी कै खेत बा मचनवा। अबसिव न होई पाई बेटी कै गवनवा। बाबुल के झोपड़िया दहेज के सामनवा।

यह भी पढ़ें:Brij Bhushan Singh: बृजभूषण बोले- मतदाताओं को संतुष्ट करने के लिए बंदर की तरह उछल कूद रहे