Dibrugarh Express Derails: यूपी के गोंडा जिले में रेल हादसा होने के बाद हड़कंप मच गया। चार डिब्बे पटरी से उतर गए। एक डिब्बा पूरी तरह से पलट गया। हादसे के बाद चीख पुकार मच गई। SDRF और NDRF की टीम मौके पर पहुंच गई है। यात्रियों की सहायता के लिए रेलवे ने हेल्पलाइन नंबर जारी किए है। लखनऊ गोरखपुर मार्ग बंद कर दिया गया है।
Dibrugarh Express Derails : यूपी के गोंडा जिले में भीषण रेल हादसा हो गया है। गोंडा जंक्शन से 20 किलोमीटर की दूरी पर झिलाही रेलवे स्टेशन के समीप चंडीगढ़ डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस के चार डिब्बे पटरी से उतर गए हैं। एक रात्रि की मौत हो गई है। जबकि कई यात्रियों के घायल होने की खबर है। मृतकों की संख्या अभी बढ़ने का अनुमान लगाया जा रहा है। SDRF और एनडीआरएफ की टीम पहुंच गई है। रेलवे ने सहायता के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी कर दिए है। लखनऊ- गोरखपुर मार्ग बंद कर दिया गया है।
Chandigarh-Dibrugarh Express Derails : यूपी के गोंडा जिले में गोंडा जंक्शन से करीब 20 किलोमीटर की दूरी पर पूर्वोत्तर रेलवे के बाराबंकी-गोरखपुर रेल खण्ड पर मोतीगंज-झिलाहीं स्टेशनों के मध्य चण्डीगढ़-डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस के तीन डिब्बे पटरी से उतर गए। जबकि एक डिब्बा पूरी तरह से पलट गया। हादसे के बाद लखनऊ गोरखपुर मार्ग बंद कर दिया गया है। ट्रेन दुर्घटना होते ही चीख पुकार मच गई। यात्री अपनी जान बचाकर भागने लगे। रेल अधिकारियों के मुताबिक एसडीआरएफ और एनडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंच गई है। हादसे में एक यात्री की मौत हो गई है। कई घायल होने की खबर मिल रही है। मृतकों की संख्या कुछ और बताई जा रही है। हालांकि प्रशासनिक तौर पर इसकी पुष्टि नहीं हो सकी है। रेलवे ने यात्रियों की सहायता के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी कर दिए हैं।
गोंडा- 8957400965, सीवान-9026624251, देवरिया (DEOS) -8303098950, लखनऊ- 8957409292