गोंडा

Gonda: नदियों के किनारे वाले 34 ग्राम पंचायतों में चलेगा विशेष अभियान, जानिए पूरी योजना

Gonda News: गोंडा जिले की 34 ग्राम पंचायत में विशेष अभियान चलाया जाएगा। यह वह ग्राम पंचायतें हैं। जो नदी के किनारे पड़ रही है।

2 min read
May 28, 2025
अधिकारियों के साथ बैठक करती डीएम फोटो सोर्स पत्रिका

Gonda News: डीएम नेहा शर्मा की अध्यक्षता में जिला स्वच्छता समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक की शुरुआत पूर्व में की गई बैठक के एजेंडा के अनुसार की गई तथा विभाग में संचालित सभी योजनाओं के लक्ष्य के सापेक्ष प्रगति की समीक्षा की गई। जिसमें स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण योजना के तहत निर्मित प्लास्टिक वेस्ट मैनेजमेंट युनिट की समीक्षा की गई। समीक्षा के दौरान जनपद में किया जा रहे हैं कार्यों के प्रगति की जानकारी ली गई।

Gonda News: जिलाधिकारी ने डीपीआरओ को निर्देश दिए हैं कि जनपद के सभी ग्राम पंचायत में कूड़ा कलेक्शन पर विशेष ध्यान देकर प्रतिदिन समय से इस कार्य को कराया जाए। ताकि ग्राम पंचायतों में साफ सफाई की व्यवस्था बनी रहे। उन्होंने डीपीआरओ को निर्देश दिया है कि आगामी 5 जून 2025 को जनपद में टेढ़ी नदी या अन्य जो भी नदियां हैं। उनके किनारे वाले 34 ग्राम पंचायतो में विशेष स्वच्छता अभियान चलाकर साफ सफाई का कार्य कराया जाएगा। जिसके लिए पहले से ही सभी तैयारियां पूर्ण कर ली जाएं। वहीं बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने निर्देश दिए हैं कि जिला विद्यालय निरीक्षक से समन्वय स्थापित कर जिन-जिन स्थानों पर समर कैंप का आयोजन होना है। उन सभी स्थानों पर वेस्ट टू वन्डर से संबंधित कार्यक्रम आयोजित करने के लिए तैयारी पूर्ण कर ली जाए।

गोंडा में प्लास्टिक वेस्ट मैनेजमेंट यूनिट के माध्यम से सिंगल उसे बेस्ट प्लास्टिक को किया जा रहा रिसाईकिल

जिले में प्लास्टिक वेस्ट मैनेंजमेंट युनिट स्थापित किया गया हैं। जिसमें सिंगल यूज वेस्ट प्लास्टिक को रिसाईकिल करके, निर्धारित आकार में श्रेडिंग कराया जा रहा हैं।
जनपद गोंडा में स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण योजना अंतर्गत ग्राम पंचायतों में कूड़े का घर घर ई-रिक्शे के माध्यम से कूड़ा कलेक्शन करके आरसी केन्द्रों पर एकत्रित किया जा रहा है। बैठक में 15वें वित्त आयोग एवं पंचम राज्य वित्त आयोग के द्वारा कराई जा रहे कार्यों की समीक्षा की गई तथा अधिकारियों को निर्देश दिए की निर्धारित समय सीमा के अंदर सभी कार्यों को पूर्ण करते हुए विभाग की पोर्टल पर फीडिंग करायें।

इन अधिकारियों की रही मौजूदगी

मुख्य विकास अधिकारी अंकिता जैन, जिला विकास अधिकारी सुशील कुमार श्रीवास्तव, जिला पंचायत राज अधिकारी लालजी दूबे, समस्त बीडीओ, समस्त सहायक विकास अधिकारी पंचायत, डीपीसी अभय प्रताप सिंह रमन, जिला समन्वयक पंचायत विभाग चन्द्रशेन, जिला समन्वयक (एसबीएम जी) सलौनी सिंह, सहायक लेखाकार सुदर्शन त्रिपाठी, ग्राम प्रधान सहित अन्य सभी संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Updated on:
28 May 2025 10:01 pm
Published on:
28 May 2025 10:00 pm
Also Read
View All

अगली खबर