Gonda Accident: गोंडा जिले में सोमवार को एक दर्दनाक हादसा हो गया। साइकिल से परवल लेकर मंडी जा रहे। किसान को सरयू पुल पर अनियंत्रित ट्रक ने रौंद दिया। जिससे उसकी दर्दनाक मौत हो गई। घटना के बाद से परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।
Gonda Accident : गोंडा जिले के कर्नलगंज कोतवाली के एक गांव के रहने वाले किसान सोमवार की सुबह अपने खेत से परवल तोड़कर साइकिल से मंडी ले जा रहे थे। वह सरयू पुल पर पहुंचे थे। अचानक पीछे से आ रहे अनियंत्रित ट्रक ने रौंद दिया। जिससे घटनास्थल पर ही किसान की दर्दनाक मौत हो गई। घटना के बाद से परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।
Gonda Accident: गोंडा जिले के कर्नलगंज कोतवाली के गांव गौरासिंहपुर पर के रहने वाले पाटन पुत्र भगवती 50 वर्ष अपने घर से सुबह परवल लेकर मंडी जा रहे थे। वह सरयू पुल पर पहुंचे थे। अचानक पीछे से आ रही ट्रक ने उन्हें रौंद दिया। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक ट्रक साइकिल समेत किसान को रौंदता हुआ। करीब 50 मीटर तक ले गया। दुर्घटना के बाद ट्रक चालक वाहन समेत फरार हो गया। आसपास के लोगों ने पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटना के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक कर्नलगंज ने बताया कि गौरासिंह के रहने वाले पाटन की दुर्घटना में मृत्यु हो गई है। शव को कब्जे में लेकर पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। उन्होंने बताया कि फरार ट्रक चालक की तलाश की जा रही है।