Gonda Crime News: यूपी के गोंडा जिले में एसपी के निर्देश पर चलाए गए विशेष अभियान में पुलिस ने 12 घंटे के भीतर 75 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
Gonda Crime News: गोंडा जिले में पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल के निर्देश पर चलाए गए अभियान में जिले के विभिन्न थानों की पुलिस ने 12 घंटे के भीतर 75 वारंटी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
Gonda Crime News: गोंडा पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 12 घंटे के भीतर एनबीडब्लू के 75 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। न्यायालय ने इनके खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया था। पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल ने सभी थानाध्यक्षों को अभियान चला कर वारण्टी, गैंगस्टर, जिला बदर आरोपियों की गिरफ्तारी के निर्देश दिए थे। जिसके क्रम में कोतवाली नगर पुलिस ने 10, कोतवाली देहात से 7, खरगूपुर से 14, इटियाथोक से 7, मोतीगंज से 2, छपिया से 6, खोड़ारे से 1, मनकापुर से 5, तरबगंज से 3, नवाबगंज से 5, वजीरगंज से 2, परसपुर से 1, उमरीबेगमगंज से 4, करनैलगंज से 5, कटराबाजार से 4, कौड़िया से 1 वारंटी अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।