गोंडा

Gonda: ऐतिहासिक तालाब पर अतिक्रमण की शिकायत मिलते ही डीएम का चढ़ा पारा, तत्काल भेजा टीम मचा हड़कंप

Gonda News: डीएम नेहा शर्मा को ऐतिहासिक तालाब पर अतिक्रमण होने की शिकायत पूर्व प्रधान ने किया। शिकायत पर एक्शन लेते हुए डीएम ने तत्काल टीम भेज कर जांच कराई। अतिक्रमण पाए जाने पर नोटिस जारी करने के बाद हड़कंप मच गया है।

less than 1 minute read
Apr 16, 2025
डीएम नेहा शर्मा

Gonda News: डीएम की तत्परता और संवेदनशीलता के चलते जानकी नगर स्थित ऐतिहासिक तालाब को अतिक्रमण से मुक्त कराने की कार्रवाई प्रारंभ हो गई है। यह कार्रवाई उस समय शुरू हुई जब पूर्व प्रधान शिव बहादुर पाण्डेय द्वारा जिलाधिकारी के समक्ष तालाब पर अवैध कब्जे की शिकायत दर्ज कराई गई।

Gonda News: डीएम नेहा शर्मा ने शहर की जानकी नगर स्थित ऐतिहासिक तालाब पर शिकायत को गंभीरता से लेते हुए सदर तहसील और नगर पालिका की संयुक्त टीम को निरीक्षण कर जांच करने के निर्देश दिये।
निरीक्षण के दौरान पाया गया कि गाटा संख्या 747 व 748, जो नगर पालिका परिषद के म्युनिस्पिल बोर्ड तालाब के रूप में दर्ज है। उस पर लगभग 0.089 हेक्टेयर भूमि पर श्रीमती ज्योति पाण्डेय द्वारा मिट्टी भरकर पिलर और ढांचा खड़ा कर कब्जा कर लिया गया था।

डीएम ने तत्काल अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिये

तहसीलदार सदर की रिपोर्ट के अनुसार, यह कब्जा पूरी तरह अवैध था। इस पर तत्काल कार्रवाई की आवश्यकता थी। डीएम नेहा शर्मा ने नगर मजिस्ट्रेट व नगर पालिका गोण्डा के अधिशासी अधिकारी को निर्देश दिए कि बिना विलंब अतिक्रमण हटाया जाए। तालाब की मूल संरचना को बहाल किया जाए।

नोटिस मिलते ही हटने लगे अतिक्रमण

नगर पालिका परिषद के अधिशासी अधिकारी संजय मिश्रा ने जानकारी दी कि कब्जेदार को नोटिस जारी किया गया है। उनके द्वारा स्वयं अतिक्रमण हटाया जा रहा है। अतिक्रमण हटने के बाद तालाब के संरक्षण की दिशा में जरूरी कदम उठाए जाएंगे।

Published on:
16 Apr 2025 06:36 pm
Also Read
View All

अगली खबर