गोंडा

Gonda News: डीएम का ताबड़तोड़ एक्शन, तीन लेखपालों पर गिरी गाज, विभाग में मचा हड़कंप

Gonda News: गोंडा जिले में राजस्व मामलों के निस्तारण में लापरवाही पर जहां तीन दिन पहले 33 राजस्व निरीक्षकों का वेतन रोक दिया गया है। वही वरासत के मामलों को लेकर तीन लेखपालों पर कार्रवाई की गई। डीएम के ताबड़तोड़ एक्शन से राजस्व विभाग में हड़कंप मच गया है।

2 min read
May 01, 2025
डीएम नेहा शर्मा फोटो सोर्स पत्रिका

Gonda News: डीएम नेहा शर्मा के ताबड़तोड़ एक्शन से राजस्व विभाग में हड़कंप मच गया है। वरासत के मामले में लापरवाही पाए जाने पर डीएम ने तीन लेखपालों पर विशेष प्रतिकूल प्रविष्टि की कार्रवाई की है। उन्होंने लेखपालों को सख्त चेतावनी दी है। राजस्व कार्यो में लापरवाही किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

Gonda News: गोंडा जिले के सदर तहसील सिंहवापुर के लेखपाल जय प्रकाश वर्मा, सीर बनकट के लेखपाल केशव चरन लाल एवं तरबगंज तहसील पकवान गांव के लेखपाल राज कुमार पाण्डेय ने 29 अप्रैल तक पोर्टल पर प्रदर्शित स्थिति के अनुसार नियत के बाद भी आवेदन पत्र लंबित रखे गये। जो स्पष्टतः धारा-33, उत्तर प्रदेश राजस्व संहिता के अंतर्गत गंभीर लापरवाही की श्रेणी में आता है।

डीएम की कड़ी चेतावनी, अब लापरवाही पर होगी कड़ी कार्रवाई

डीएम ने जारी आदेश में यह स्पष्ट किया गया है कि अविवादित वरासत के आवेदनपत्रों का नियत समय में निस्तारण शासन तथा राजस्व परिषद द्वारा अत्यन्त संवेदनशीलता से लिया जाता है। उच्चस्तरीय पर्यवेक्षण में इसकी नियमित समीक्षा की जाती है। लेखपालों द्वारा की गई लापरवाही से न केवल प्रशासनिक निर्देशों की अवहेलना हुई। बल्कि जिले की छवि को भी आघात पहुँचा है। उक्त परिस्थितियों को दृष्टिगत रखते हुए जिलाधिकारी ने लेखपालों के विरुद्ध 'परिनिन्दा' की प्रविष्टि की है। उन्हें कड़े शब्दों में आगाह किया है कि भविष्य में यदि ऐसी पुनरावृत्ति पाई गई तो कठोर दण्डात्मक कार्रवाई की जाएगी।

सेवा पुस्तिका में विशेष प्रतिकूल प्रविष्टि अंकन करने के निर्देश

तहसीलदारों को निर्देशित किया गया है कि वे उक्त आदेश की प्रतिलिपि सम्बन्धित लेखपालों को उपलब्ध कराकर इसकी अंकना सेवा अभिलेखों में सुनिश्चित करें। तथा तीन दिवस के भीतर तामिला रिपोर्ट सहित अनुपालन आख्या उपलब्ध करायें। साथ ही, उपजिलाधिकारी एवं मुख्य राजस्व अधिकारी को भी आवश्यक कार्रवाई के लिए सूचित किया गया है।

Published on:
01 May 2025 04:42 pm
Also Read
View All

अगली खबर