Gonda News: गोंडा पुलिस ने दीपावली पर्व के अवसर पर बलरामपुर और सिद्धार्थनगर की पांच नकाबपोश महिलाओं को चोरी करते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।
Gonda News: गोंडा शहर में घर से दीपावली पर खरीदारी करने गए कुछ लोगों के समान चोरी हो गए। भीड़ का फायदा उठाकर चोरों ने हाथ साफ कर दिया। जिसमें दो लोगों ने तहरीर देकर अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज कराया। इसके बाद भीड़भाड़ वाले इलाके में सक्रिय हुई पुलिस ने बलरामपुर के तुलसीपुर और सिद्धार्थ नगर जिले की पांच नकाबपोश महिलाओं को गिरफ्तार उनके पास से चोरी के माल बरामद करने के बाद जेल भेज दिया है।
Gonda News: गोंडा शहर के सिविल लाइंस की रहने वाली श्वेता उपाध्याय पत्नी शेषमणि त्रिपाठी का शहर के पीपल चौराहे के पास 3700 रुपए नगद एक मोबाइल फोन तथा एक चांदी का सिक्का चोरी हो जाने की मंगलवार को रिपोर्ट दर्ज कराई। इसी दिन महारानीगंज घोसियाना के रहने वाले मुकद्दर खाँ का विनोद टॉकीज के पास हाथ का कड़ा, पायल, बाली व कील चोरी होने की तहरीर देकर नगर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया। उसके बाद सक्रिय हुई पुलिस ने भीड़भाड़ वाले इलाके में छानबीन शुरू किया। तो रानी बाजार से सिद्धार्थनगर के ढेबरूआ थाना के गांव मढ़नी की रहने वाली साकरुन पत्नी शकुर, बलरामपुर जिले की तुलसीपुर थाना क्षेत्र लुचुईया मनवरिया की रहने रुकसाना पत्नी शमीम तथा सिद्धार्थनगर के ढेबरुआ थाना मड़नी की रहने वाली नूरजहां पुत्री शकुर तथा इसी थाना क्षेत्र के गांव की रहने वाली शुखबुन्निशा पत्नी पप्पू और समा पुत्री शकुर को गिरफ्तार कर इनके कब्जे से चोरी का माल बरामद और पूछताछ करने के बाद जेल भेज दिया।
3700 रुपए नगद, 1 अदद चाँदी का सिक्का
1 अदद मोबाइल फोन सादा सेट, काला गुलाबी रंग का बैग,
भूरे रंग के बैग में 1 जोड़ी चांदी के कंगन
1 अदद नाक की कील पीली धातु, 2 जोड़ी पायल सफेद धातु
1 जोड़ी कान की बाली पीली धातु बरामद किया है।
नगर कोतवाली की पुलिस टीम ने जिन पांच महिला चोरों को गिरफ्तार किया है। उस टीम में उप निरीक्षक विपुल पांडे, उप निरीक्षक अंकित उपाध्याय, महिला उपनिरीक्षक अर्पिता यादव, हेड कांस्टेबल अजय कुमार पांडे, महिला आरक्षी रोशनी सिंह शामिल रही।