गोंडा

Gonda news: पुलिस की बड़ी कार्रवाई, भारी मात्रा में अवैध पटाखों का जखीरा बरामद पांच गिरफ्तार

Gonda news : गोंडा में पटाखा विस्फोट के बाद अवैध पटाखों को लेकर पुलिस की ताबड़तोड़ कार्रवाई जारी है। पुलिस भारी मात्रा में अवैध पटाखों का जखीरा देखकर हैरान रह गई।

less than 1 minute read
Oct 11, 2024
भारी मात्रा में बरामद अवैध पटाखा

Gonda news: गोंडा जिले की कौड़िया पुलिस ने भारी मात्रा में अवैध पटाखों का जखीरा तथा बनाने के उपकरण बरामद कर पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से भारी मात्रा में अवैध पटाखा तथा पटाखा निर्माण की सामग्री बरामद कर इनके खिलाफ विस्फोटक अधिनियम के तहत केस दर्ज कर जेल भेज दिया है।

Gonda news : गोंडा में अवैध पटाखा विस्फोट से तीन लोगों की मौत के बाद एसपी के निर्देश पर पुलिस की ताबड़तोड़ कार्रवाई जारी है। कौड़िया पुलिस ने सीओ के नेतृत्व में थाना क्षेत्र के गांव रामापुर के मौहरिया तथा लैबुड़वा में छापेमारी के दौरान पांच आरोपियों में जुमई उर्फ मक्खन, रिजवान, इमरान उर्फ गुल्लू, अली मोहम्मद, तथा मोहम्मद आरिफ को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से निर्मित पटाखा, सुतली बम, स्काई बम, लहसुन बम, छुरछुरी, आनार आदि करीब 16 कुंटल अवैध पटाखा के साथ बनाने के उपकरण 2 कुंटल बुरादा, कुंटल लालरेत, कुंटल पेपर, 50 किलो सुतली, 1.5 कुंटल सन, 2.5 कुंटल बारूद, 20 किलो पीला पाऊडर लगभग 8.7 कुंटल बरामद किया गया। इनके खिलाफ अवैध पटाखा भंडारण तथा विस्फोटक अधिनियम के तहत केस दर्ज कर जेल दिया गया है। प्रभारी निरीक्षक कौड़िया बाजार दुर्ग विजय सिंह ने बताया कि त्योहारों देखते हुए अवैध पटाखा निर्माण और उनके भंडारण पर रोक लगाने के लिए ताबड़तोड़ कार्रवाई की जा रही है। गोपनीय सूचना के आधार पर दो जगह पर छापेमारी के दौरान भारी मात्रा में अवैध पटाखा बारूद सहित बनाने की अन्य सामग्री बरामद कर पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।

Published on:
11 Oct 2024 11:18 am
Also Read
View All

अगली खबर