Gonda News: पुलिस अधीक्षक गोंडा का ताबड़तोड़ एक्शन जारी है। 5 दिन पहले 10 इंस्पेक्टर और आठ सब इंस्पेक्टर की तैनाती में फेर बदल किया था। गुरुवार की रात एक बार फिर एक चौकी प्रभारी को लाइन हाजिर करने के साथ एक सब इंस्पेक्टर का ट्रांसफर किया गया है।
Gonda news: गोंडा जिले की एसपी विनीत जायसवाल का ताबड़तोड़ एक्शन जारी है। कानून व्यवस्था को चुस्त दुरुस्त बनाए रखने के लिए गुरुवार की रात एक चौकी प्रभारी को लाइन हाजिर कर दिया है। जबकि दूसरे सब इंस्पेक्टर को एक थाने से दूसरे थाने पर वरिष्ठ उप निरीक्षक के रूप में तैनाती दी गई है।
Gonda news: गोंडा जिले के पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल ने गुरुवार की देर रात देहात कोतवाली के खोरहंसा चौकी प्रभारी गोपाल सिंह को लाइन हाजिर कर दिया है। जबकि वजीरगंज में तैनात वरिष्ठ उप निरीक्षक विश्वास चतुर्वेदी को वजीरगंज से नवाबगंज थाने में तैनाती दी गई है। अभी पिछले हफ्ते एसपी ने 10 इंस्पेक्टर और आठ सब इंस्पेक्टर के तैनाती में फेरबदल किया था। जबकि एक थानाध्यक्ष को लाइन हाजिर कर दिया था। ताबड़तोड़ कार्रवाई कर एसपी विभाग में संदेश दे रहे हैं कि जरा सी भी लापरवाही किया तो किसी को बख्सा नहीं जाएगा।