गोंडा

गोंडा में भीषण हादसा, पोते का शव देख दादा बेहाल, माँ की आँखों के सामने छिन गई जिंदगी

अयोध्या-गोंडा हाइवे पर तेज रफ्तार ट्रैक्टर-ट्राली ने बाइक सवार परिवार को कुचल दिया। हादसे में 4 साल के आयुष्मान की मौत हो गई। जबकि माँ और दादा घायल हो गए। सीएचसी वजीरगंज में इलाज के बाद घायलों को घर भेजा गया। घटना से गाँव में मातम पसरा है।

2 min read
Sep 10, 2025
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र फोटो सोर्स पत्रिका

गोंडा जिले के वजीरगंज थाना क्षेत्र में मंगलवार को एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। अयोध्या-गोंडा हाइवे पर अनुभुला मोड़ के पास तेज रफ्तार ट्रैक्टर-ट्राली ने बाइक सवार परिवार को रौंद डाला। इस हादसे में चार वर्षीय मासूम आयुष्मान उर्फ आरव की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि उसकी माँ और दादा गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद पूरे गाँव में मातम पसर गया।

गोंडा जिले के वजीरगंज थाना के गांव अनुभुला के रहने वाले राधेश्याम साहू अपनी बहू संजू और चार वर्षीय पोते आयुष्मान उर्फ आरव को लेकर बाइक से वजीरगंज सीएचसी पहुँचे थे। दरअसल, कुछ दिन पहले बंदर के काटने के बाद संजू को रैबीज का टीका लगवाना था। टीका लगवाने के बाद तीनों घर लौट रहे थे। लेकिन जैसे ही उनकी बाइक अयोध्या-गोंडा हाइवे पर अनुभुला मोड़ के पास पहुँची। अचानक तेज रफ्तार और अनियंत्रित ट्रैक्टर-ट्राली ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी। कि छोटा आयुष्मान मौके पर ही मौत के आगोश में समा गया। हादसे में घायल हुई उसकी माँ संजू और दादा राधेश्याम को राहगीरों की मदद से तुरंत सीएचसी वजीरगंज में भर्ती कराया गया। जहाँ प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें घर भेज दिया गया। मासूम के मौत की खबर सुनते ही परिजनों में कोहराम मच गया और पूरे गाँव में शोक की लहर दौड़ गई। एक ओर दादा ने अपने पोते को खोने का दर्द सहा, तो दूसरी ओर माँ की आँखों के सामने उसका जिगर का टुकड़ा हमेशा के लिए छिन गया। घटना की सूचना मिलते ही वजीरगंज थाने की पुलिस मौके पर पहुँची।

ये भी पढ़ें

VOIP Racket In Meerut: फर्जी टेलीफोन एक्सचेंज चलाकर देश की सुरक्षा से खेल, पुलिस की बड़ी कार्रवाई

प्रभारी निरीक्षक बोले- कार्रवाई की जा रही

प्रभारी निरीक्षक यशवंत सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। हादसे के संबंध में आगे की कार्रवाई की जा रही है। इस दर्दनाक दुर्घटना ने गाँव वालों के दिलों को झकझोर दिया है। हर किसी की जुबान पर सिर्फ एक ही बात है। एक मासूम की जिंदगी लापरवाह रफ्तार ने निगल ली।

Published on:
10 Sept 2025 10:01 am
Also Read
View All

अगली खबर