गोंडा

Kaiserganj Lok Sabha Result 2024: बृजभूषण सिंह के बेटे का दबदबा कायम, सपा ने दी टक्कर बसपा प्रत्याशी जमानत भी नहीं बचा पाए

Kaiserganj Lok Sabha Result 2024: बहुचर्चित कैसरगंज लोकसभा सीट पर बृजभूषण सिंह के बेटे करण भूषण ने अपनी जीत दर्ज कराई। इन्होंने सपा प्रत्याशी भगत राम मिश्रा को भारी मतों के अंतर से पराजित किया।

less than 1 minute read
Jun 04, 2024
बृजभूषण के बेटे करण भूषण सिंह

कैसरगंज लोकसभा सीट पर बृजभूषण सिंह के बेटे करण भूषण सिंह ने अपनी जीत दर्ज कराई है। करण भूषण की जीत से भाजपा खेमे में खुशी का माहौल है। इन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी सपा के भगत राम मिश्रा को 148843 वोट से पराजित किया। यहां से बसपा प्रत्याशी नरेंद्र पांडे अपनी जमानत भी नहीं बचा पाए।

बीजेपी ने इस बार बृजभूषण सिंह का टिकट काटकर उनके बेटे करण भूषण सिंह को कैसरगंज लोकसभा सीट से अपना प्रत्याशी बनाया था। कैसरगंज लोकसभा सीट पर पूरे प्रदेश ही नहीं बल्कि देशभर की निगाहें थी। नामांकन शुरू होने के बाद इस सीट पर बीजेपी ने करण भूषण को प्रत्याशी बनाया। सपा भी बीजेपी के प्रत्याशी का इंतजार कर रही थी। बीजेपी का प्रत्याशी घोषित होने के दूसरे दिन सपा ने यहां से भगतराम मिश्रा को अपना उम्मीदवार बनाया था। आज आये चुनाव परिणाम में करण भूषण सिंह ने सपा प्रत्याशी को 148843 मतों से पराजित किया है। इस तरह कारण भूषण को कुल 571263 मत मिले। जबकि भगत राम मिश्रा को 422420 मतों से संतोष करना पड़ा। वहीं बसपा प्रत्याशी नरेंद्र पांडे अपनी जमानत भी नहीं बचा पाए। इन्हें मात्र 44279 मतों से संतोष करना पड़ा।

Also Read
View All

अगली खबर