Railyway News: पूर्वाेत्तर रेलवे के गोंडा-बाराबंकी खंड पर तीसरी लाइन निर्माण की वजह से प्री-नॉन इंटरलॉक और नॉन इंटरलॉक कार्य के कारण कई ट्रेनें निरस्त कर दी गई हैं। कुछ ट्रेनों का रूट शार्ट तथा कुछ स्टेशनों पर ठहराव रद्द कर दिया गया है। ऐसे में इस रूट पर यात्रा कर रहे हैं। तो यह खबर आपके लिए बेहद जरूरी है।
Railway News: पूर्वोत्तर रेलवे के गोंडा-बाराबंकी रेल खंड पर तीसरी लाइन के निर्माण के चलते प्री-नॉन इंटरलॉक और नॉन इंटरलॉक कार्य चल रहे हैं. इस वजह से कई ट्रेनों को रद्द किया गया है, कुछ ट्रेनें दूसरे स्टेशनों पर खतम होंगी और कुछ ट्रेनों का ठहराव रद्द कर दिया गया है. ये बदलाव 24 जून से 5 जुलाई 2025 तक लागू रहेंगे. रेलवे ने इन ट्रेनों का शेड्यूल जारी कर दिया।
गाड़ी संख्या 55091 गोंडा-सीतापुर सिटी सवारी गाड़ी संशोधित तिथि 24 जून से 04 जुलाई, 2025 तक निरस्त रहेगी। गाड़ी संख्या 55092 सीतापुर सिटी-गोंडा सवारी गाड़ी संशोधित तिथि 25 जून से 05 जुलाई, 2025 तक निरस्त रहेगी। गाड़ी संख्या 55033/55034 गोंडा-सीतापुर-गोंडा सवारी गाड़ी संशोधित तिथि 24 जून से 4 जुलाई, 2025 तक निरस्त रहेगी। गाड़ी संख्या 55059/55060 सीतापुर-शाहजहाँपुर-सीतापुर सवारी गाड़ी संशोधित तिथि 24 जून से 4 जुलाई, 2025 तक निरस्त रहेगी।
सर एम. विश्वेश्वरय्या टर्मिनल, बेंगलुरु से 30 जून, 2025 को चलने वाली 06529 सर एम. विश्वेश्वरय्या टर्मिनल, बेंगलुरु-गोमती नगर विशेष गाड़ी गोमती नगर के स्थान पर बनारस स्टेशन पर यात्रा समाप्त करेगी। यह गाड़ी बनारस-गोमती नगर के मध्य निरस्त रहेगी। गोमती नगर से 4 जुलाई, 2025 को चलने वाली 06530 गोमतीनगर-सर एम. विश्वेश्वरय्या टर्मिनल, बेंगलुरु विशेष गाड़ी गोमती नगर के स्थान पर बनारस से चलाई जायेगी। यह गाड़ी गोमतीनगर-बनारस के मध्य निरस्त रहेगी।
आनन्द विहार टर्मिनल से 29 जून से 3 जुलाई, 2025 तक चलने वाली 15274 आनन्द विहार टर्मिनल-रक्सौल एक्सप्रेस जरवल रोड एवं करैनलगंज स्टेशनों पर नहीं रूकेगी।
रक्सौल से 30 जून से 4 जुलाई, 2025 तक चलने वाली 15273 रक्सौल-आनन्द विहार टर्मिनल एक्सप्रेस करैनलगंज एवं जरवल रोड स्टेशनों पर नहीं रूकेगी। बान्द्रा टर्मिनस से 28 जून से 2 जुलाई, 2025 तक चलने वाली 19037 बान्द्रा टर्मिनस-बरौनी एक्सप्रेस जरवल रोड एवं करैनलगंज स्टेशनों पर नहीं रूकेगी। बरौनी से 30 जून से 4 जुलाई, 2025 तक चलने वाली 19038 बरौनी-बान्द्रा टर्मिनस एक्सप्रेस करैनलगंज एवं जरवल रोड स्टेशनों पर नहीं रूकेगी। गोमती नगर से 30 जून से 4 जुलाई, 2025 तक चलने वाली 15082 गोमती नगर-गोरखपुर एक्सप्रेस जरवल रोड एवं करैनलगंज स्टेशनों पर नहीं रूकेगी। गोरखपुर से 30 जून से 4 जुलाई, 2025 तक चलने वाली 15081 गोरखपुर-गोमती नगर एक्सप्रेस करैनलगंज एवं जरवल रोड स्टेशनों पर नहीं रूकेगी। गोरखपुर एवं लखनऊ जं. से 30 जून से 04 जुलाई, 2025 तक चलने वाली 15031/15032 गोरखपुर-लखनऊ जं.-गोरखपुर एक्सप्रेस जरवल रोड स्टेशन पर नहीं रूकेगी। बरौनी से 29 जून से 3 जुलाई, 2025 तक चलने वाली 15203 बरौनी-लखनऊ जं. एक्सप्रेस करैनलगंज एवं जरवल रोड स्टेशनों पर नहीं रूकेगी। लखनऊ जं. से 30 जून से 04 जुलाई, 2025 तक चलने वाली 15204 लखनऊ जं.-बरौनी एक्सप्रेस जरवल रोड एवं करैनलगंज स्टेशनों पर नहीं रूकेगी। लोकमान्य तिलक टर्मिनस से 3 जुलाई, 2025 को चलने वाली 11079 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर एक्सप्रेस जरवल रोड एवं करैनलगंज स्टेशनों पर नहीं रूकेगी।