Rain in up: मौसम विभाग (IMD) ने बंगाल की खाड़ी में लो प्रेशर सिस्टम एक्टिव होने के बाद यूपी के इन जिलों में अगले 48 घंटे में भारी बारिश सिलसिला शुरू होने का अलर्ट जारी किया है।
Rain in up: मानसून की रफ्तार सुस्त होने से पिछले दो दिनों से बादल और बारिश के बीच लोग उमस भरी गर्मी से परेशान है। बंगाल की खाड़ी में लो प्रेशर सिस्टम एक्टिव होने के बाद मौसम विभाग में अगले 48 घंटे में पूर्वी यूपी के करीब 23 जिलों में भारी से भारी बारिश के लिए अलर्ट जारी किया है। हालांकि शनिवार को भी पूर्वी यूपी के जिलों में कुछ स्थानों पर तूफानी बारिश हुई है।
Rain in up: मानसून के सक्रिय होने के बाद बीते एक सप्ताह से लगातार हो रही बारिश से लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिली थी। लेकिन पिछले दो दिनों से मानसून के यू टर्न लेने के बाद बादलों की घटाओं के बीच उमस भरी गर्मी ने लोगों को एक बार फिर बेहाल कर दिया। फिलहाल मौसम विभाग के अनुसार आज और कल मौसम के ऐसे रहने के आसार हैं। मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक मानसून की ट्रफ लाइन अपनी सामान्य स्थिति से थोड़ा दक्षिण की तरफ खिसक गई है। जिसके कारण बारिश में आंशिक रूप से कमी आई है। लेकिन बंगाल की खाड़ी में लो प्रेशर सिस्टम धीरे-धीरे एक्टिव हो रहा है। अगले 24 से 48 घंटे के बीच पूरे यूपी को प्रभावित करेगा। जिससे पूर्वी और पश्चिमी यूपी में भारी से भारी बारिश होने की संभावना है। 18 तारीख से बारिश का यह सिलसिला शुरू होकर कई दिनों तक लगातार जारी रह सकता है। यूपी के वाराणसी में शनिवार को अधिकतम तापमान 37.4 डिग्री सेल्सियस जबकि न्यूनतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया। जो काफी अधिक रहा इस तरह से यूपी में उमस बरकरार रही।
अयोध्या, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, देवरिया, गोरखपुर, संत कबीर नगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, हरदोई, बाराबंकी, बिजनौर मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर और उसके आसपास के इलाके में 21 अगस्त तक लगातार तीन दिनों तक भारी बारिश की संभावना है।