गोंडा

UP News: युवती की हत्या कर जंगल में फेंका शव, इलाके में फैली सनसनी जांच में जुटी पुलिस

UP News: 30 वर्षीय युवती की हत्या कर जंगल मे शव फेंक दिया गया। मुख्य मार्ग से करीब 200 मीटर की दूरी पगडंडी के रास्ते पर शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई है। लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। घटनास्थल का पुलिस अधिकारियों ने निरीक्षण किया।

2 min read
Jun 27, 2025
सांकेतिक फोटो जेनरेट AI

UP News: गोंडा में 30 वर्षीय युवती का जंगल में शव मिलने से सनसनी फैल गई। राहगीरों के सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दिया हैं। घटना की जानकारी मिलते ही उच्च अधिकारियों ने मौके का जायजा लिया। अभी तक युवती की पहचान नहीं हो सकी है।

UP News: गोंडा जिले के मनकापुर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत मनकापुर नवाबगंज मार्ग स्थित टिकरी जंगल में रुदापुर सम्मय मंदिर से दक्षिण सड़क के किनारे 30 वर्षीय महिला का शवं पड़ा देखकर राहगीरों में सनसनी फैल गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दिया। इसी तरह एक वर्ष पहले भी एक वर्ष पहले 24 मई को मनकापुर के रामगढ़ टिकरी जंगल में सागौन के पेड़ से दुपट्टे के सहारे लटकते हुए 25 वर्षीय युवती का शव मिला था, जिसके हाथ में लाल रंग की मौली बंधी हुई थी, और टैटू से खुशबू लिखा हुआ था। वही आज 30 वर्षीय महिला का शव फिर से बरामद हो गया। देखने में युवती विवाहित लग रही है। उसके दोनों हाथ में लाल रंग की एक-एक चूड़ियां, माथे की बिंदी, नाक में पीले रंग की कील, और दाहिने पैर में काले रंग का धागा बंधा हुआ है। युवती काले रंग की लेगी और हल्का आसमानी बटर कढ़ाई की कुर्ती पहने हुए हैं।

प्रभारी निरीक्षक बोले- मृतका की पहचान कराने की कोशिश की जा रही

मामले में मनकापुर प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार पाठक ने दूरभाष पर बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी, पुलिस क्षेत्राधिकारी मनकापुर ने घटनास्थल का निरीक्षण किया है। मृतका की पहचान नहीं हो सकी है। उसकी शिनाख्त करवाने की कोशिश की जा रही है। शव को कब्जे में लेकर पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

Published on:
27 Jun 2025 07:32 pm
Also Read
View All

अगली खबर