गोंडा

UP में मौसम बदला, IMD ने 44 जिलों में बारिश-तूफान-बिजली कड़कने का अलर्ट किया जारी

Weather changed in UP: यूपी में मौसम ने करवट ली है। इससे लोगों को गर्मी से राहत मिली है।

2 min read
Jun 27, 2024

Weather Today in UP: उत्तर प्रदेश के पूर्वी जिलों में मानसून पहुंच चुका है। गुरुवार 27 जून से इसकी गति और तीव्रता से बढ़ेगी। इसी के साथ यूपी के लगभग सभी इलाकों में बारिश होने का पूर्वानुमान है। बीते बुधवार यानी 26 जून को प्रयागराज, सुलतानपुर, कानपुर, वाराणसी, गोरखपुर, देवरिया और अयोध्या के आसपास के क्षेत्रों में झमाझम बरसात ने प्रदेशवासियों को गर्मी और उमस से काफी राहत दी।

यूपी के 18 जिलों में तेज बारिश की चेतावनी

मौसम विभाग ने गुरुवार से लेकर शनिवार तक प्रदेश के 18 जिलों में तेज वर्षा और 44 जिलों में गरज-चमक के साथ बारिश होने की चेतावनी जारी की है। सीनियर मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह का कहना है कि पश्चिमी यूपी और पूर्वी उत्तर प्रदेश के कई जिलों में गरज-चमक के साथ भारी बारिश का पूर्वानुमान हैं।

यूपी के इन जिलों में बिजली कड़कने की चेतावनी

मौसम विभाग के मुताबिक प्रदेश के गोरखपुर, संत कबीर नगर,  देवरिया, बस्ती, कुशीनगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर, सीतापुर, बाराबंकी, अयोध्या, महाराजगंज, सिद्धार्थ नगर, रामपुर, बरेली, पीलीभीत और शाहजहांपुर में मध्यम से तेज बारिश के साथ वज्रपात का भी अलर्ट जारी किया गया है।

यूपी के इन जिलों में आंधी की चेतावनी

सूबे के गोरखपुर, संतकबीरनगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थ नगर, गोंडा, बलरामपुर, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया, श्रावस्ती, बहराइच, बाराबंकी, सुलतानपुर, अयोध्या, अंबेडकरनगर, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर और आसपास के इलाकों में आंधी और तूफान की चेतावनी जारी की गई है।

यूपी में बिजली कड़कने से 13 लोगों की मौत

बारिश और बिजली कड़कने से उत्तर प्रदेश में 12 लोगों के मौत की सूचना है। संभल में 3, मिर्जापुर, लखीमपुर और पीलीभीत में 2, जबकि वाराणसी, चंदौली, बहराइच और मुरादाबाद में 1-1 व्यक्ति की मौत की सूचना है। 

Also Read
View All

अगली खबर